4pillar.news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर पर छापे की घटना दोनों के लिए बहुत बड़ा मौका छूटा:पूर्व चुनाव आयुक्त

अप्रैल 19, 2019 | by

Raid on Prime Minister Narendra Modi’s helicopter was a big missed opportunity for both: Former Election Commissioner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। मंगलवार को ओडिशा के संबलपुर में जनरल पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने की थी तलाशी लेने की कोशिश। ईसीआई ने किया सस्पेंड।

पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ एस वाई कुरैशी ने मामले पर बड़ा बयान दिया। डॉ कुरैशी ने कहा, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा में हेलीकॉप्टर की जाँच करने वाले अधिकारी का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण तो है ही साथ में प्रधान मंत्री और चुनाव आयोग ने अपनी छवि सुधारने का मौका भी गंवा दिया।

उन्होंने कहा कि इन दोनों की जनता के प्रति जवाबदेही बनती है। लेकिन प्रधान मंत्री बार-बार चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और चुनाव आयोग उसे बार-बार नजरअंदाज कर रहा है। प्रधान मंत्री के हेलीकॉप्टर की जाँच को इस तरीके से लिया जाना चाहिए था कि कानून सबके लिए बराबर है ,लेकिन ऐसा नही हुआ।

पूर्व चुनाव आयुक्त ने ओडिशा के मुख्य मंत्री नवीन पटनायक के हेलीकॉप्टर की तलाशी का जिक्र करते हुए आगे कहा,उन्होंने जिस धैर्य और सज्जनता का परिचय दिया वह तारीफ के लायक है। हर नेता को ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए। सलाम मिस्टर पटनायक।

RELATED POSTS

View all

view all