अदा शर्मा की द केरला स्टोरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस गाड़े झंडे, कमा डाले इतने करोड़

Adah Sharma film: सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरला स्टोरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अदा शर्मा की फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। यह इस साल की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।

Adah Sharma film: द केरला स्टोरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस गाड़े झंडे

रिलीज से पहले और बाद में विवादों में रही फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए लोगों की कतार लगी हुई है। फिल्म ने दसवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म नौ दिन में 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो गई है।

अदा शर्मा, सोनिया बलानी , सिद्धि इदनानी और योगिता बिहानी स्टारर द केरला स्टोरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है। यह फिल्म इस साल की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। फिल्म ने दसवें दिन 23.75 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। कमाई के मामले में टीकेएस फिल्म ने सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पीछे छोड़ दिया है।

केरला स्टोरी की कुल कमाई

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार , द केरला स्टोरी फिल्म 150 करोड़ की क्लब की तरफ बढ़ रही है। वहीं फिल्म की दैनिक कमाई के बात करें तो टीकेएस ने रिलीज के दिन 8.03 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। फिल्म ने दूसरे दिन 1122 करोड़ रुपए की कमाई की है। तीसरे दिन 16.4 करोड़ , चौथे दिन 10.07 करोड़ , पांचवें दिन 11.14 करोड़ , छठे दिन 12 करोड़ ,सातवें दिन 12.5 करोड़ , आठवें दिन 12.23 करोड़ , नौंवें दिन 19.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।

बजट 40 करोड़ रुपए का है

अब फिल्म के दसवें दिन के भी आंकड़े आ गए हैं। द केरला स्टोरी फिल्म ने दसवें दिन 23.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म अब तक दस दिन में 136 करोड़ 74 लाख रुपए की कुल कमाई कर चुकी है। बता दें, सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरला स्टोरी फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए का है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top