दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश का किया भंडाफोड़,दो आतंकियों सहित 6 गिरफ्तार
सितम्बर 15, 2021 | by
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। स्पेशल सेल ने पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ले चुके दो आतंकियों सहित 6 लोगों की गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने 2 आतंकवाददियों से 6 लोगों को देश के अलग अलग स्थानों से अरेस्ट किया है। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक प्रेस कर दी है।
हमने एक समीर को कोटा से, दो लोगों को दिल्ली से और तीन लोगों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। 6 लोगों में से दो को मस्कट के रास्ते पाकिस्तान ले जाया गया, जहां उन्हें 15 दिनों के लिए एके-47 सहित विस्फोटक और आग्नेयास्त्रों में प्रशिक्षित किया गया: दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ
गिरफ्तार लोगों ने कहा है कि उनके समूह में 14-15 बांग्ला भाषी व्यक्ति थे। जिन्हें शायद इसी तरह के प्रशिक्षण के लिए लिया गया था। ऐसा लगता है कि इस ऑपरेशन को सीमा पार से बारीकी से समन्वित किया गया था: नीरज ठाकुर, स्पेशल सीपी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल
उन्होंने 2 टीमों का गठन किया- एक को दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम द्वारा समन्वित किया जा रहा था। इसे सीमा पार से भारत में हथियार लाने और यहां छुपाकर रखने का काम सौंपा गया था। दूसरी टीम का काम हवाला के माध्यम से धन की व्यवस्था करना था: दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ
दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी जन मोहम्मद शेख, ओसामा, मूलचंद , मोहम्मद अबू बकर को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल
RELATED POSTS
View all