देश में खतरनाक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। भारत में COVID 19 के हर रोज के नए मामले बढ़ने लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37379 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बीते एक दिन कोरोना के कारण 124 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 4 जनवरी 2022, मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए 37379 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 124 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 171830 है। वहीँ, 34306414 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं। देश भर में कोरोना महामारी के कारण अब तक 482017 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय पॉजिटिविटी रेट 3.26 फीसदी चल रहा है।
भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के 1700 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमे सबसे अधीक महाराष्ट्र में 510 मामले दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में 22 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।
NTAGI प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा ने बताया कि भारत में स्पष्ट तौर पर कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। पुरे देश के परिदृश्य को देखें तो नया वेरिएंट इसमें सबसे ज्यादा हावी है और यह ओमीक्रॉन ही है। पिछले पांच दिन का डाटा यही इशारा करता है कि कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन अन्य वेरिएंट के मुकाबले बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। खासतौर पर बड़े शहरों में तेजी से पैर पसार रहा है।
Leave a Reply