
Mobile Thief: बिहार के खगड़िया में एक मोबाइल चोर को चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने की कोशिश करना भारी पड़ गया। यात्रियों ने झपटमार की दोनों बाहें पकड़ कर उसे काफी दूर तक खिड़की से लटकाकर रखा।
Mobile Thief: ट्रेन में मोबाइल छीनने की कोशिश करने वाले झपटमार को यात्रियों ने खिड़की से लटकाया
देश में चलती ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर पॉकेटमार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कई बार ऐसे मामले बभी सामने आए हैं , जब बच्चा चोरी के मामले भी सामने आए हैं। हाल ही में मथुरा रेलवे स्टेशन से एक सोतीहुई महिला के पास से बच्चा चोरी का मामला सामने आया था।
हालांकि, बाद में चोर पकड़ा गया था और उसने चुराए गए बच्चे को बीजेपी की एक नेता को बेच दिया था। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए GRP और उत्तर उत्तर प्रदेश पुलिस ने चोर को पकड़ लिया था। अब ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है
दरअसल, बिहार के खगड़िया में एक झपटमार को रेल में सवार यात्रियों ने उस समय दबोच लिया , जब वह ट्रेन की खिड़की के बाहर से अंदर बैठे हुए एक यात्री का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश कर रहा था।
झपटमार ने चलती ट्रेन में बैठे हुए एक यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश की थी। समय रहते हुए यात्रियों ने चोर को दोनों बाहें पकड़ ली और उसे काफी देर तक चलती हुई ट्रेन की खिड़की से लटकाकर रखा। मोबाइल चोर खुद को छोड़ देने की दुहाई देता रहा , लेकिन यात्रियों ने उसे मजा चखाने के लिए काफी दूर तक घसीटा।
ANI का वीडियो
चलती ट्रेन में झपटमारी का यह वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।