Rahul-Wedding:राहुल कनाल की शादी में सलमान खान एकदम सिंपल लुक में पहुंचे। सलमान खान के अलावा उनके भाई सोहेल खान बहन, अर्पिता शर्मा भी इस शादी में शामिल हुए
Rahul-Wedding:राहुल कनाल की शादी में लगा सितारों का मेला
पॉलिटिशियन राहुल कनाल की शादी में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के कंई सितारों ने शिरकत की। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी इस शादी में शामिल हुए।
राहुल की शादी
इस दौरान के उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। राहुल की शादी में सलमान एकदम सिंपल लुक में पहुंचे। इस दौरान एक्टर ग्रे पैंट और ब्लू शर्ट पहने नजर आए।
सलमान खान की बहने अर्पिता खान शर्मा, अलवीरा खान अग्निहोत्री और भाई सोहेल खान भी इस शादी में शामिल हुए।
टीवी एक्टर जय भानुशाली अपनी पत्नी माही विज और बेटी तारा भानुशाली के साथ इस शादी में शामिल हुए। वहीं अभिनेत्री आरती सिंह ने भी इस शादी में शिरकत की।
- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर सचिन श्रॉफ ने रचाई दूसरी शादी, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीरें
- Sonu Ke Titu Ki Sweety के 7 साल पुरे होने पर कार्तिक आर्यन को याद किए पुराने दिन, दोस्ती के बारे में एक्टर ने कही ये बात
- Saif Ali Khan पर हमले के बाद बिल्कुल डरी-सहमी दिखी Kareena Kapoor, सामने आया एक्टर के घर से देर रात का वीडियो
- Ranbir Kapoor: रियलिटी शो में पहुंचे रणबीर कपूर को छोटी बच्ची ने कहा ‘अंकल’, कुछ ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
- Tu Hai Champion Song : कार्तिक आर्यन की फिल्म का दूसरा गाना ‘तू है चैंपियन’ हुआ रिलीज, एक्टर ने शेयर किया अपना शूटिंग अनुभव
- बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे की हुई ऐसी हालत, सड़क पर भीख मांगते दिखे एक्टर
- रणबीर कपूर पर खूब प्यार लुटाते दिखे जितेंद्र, ‘एनिमल’ एक्टर को पहले लगाया गले और फिर किया गाल पर किस
- Varun Dhawan और Natasha Dalal की शादी को पुरे हुए 4 साल, एक्टर ने वेडिंग एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी से किया ये वादा
Leave a Reply