Crime

Pigeon story: कबूतर की मदद से चोर ने 50 फ्लैट किए खाली, चोरी का तरीका जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Pigeon: पुराने जमाने में कबूतर का इस्तेमाल संदेश भेजने और लाने के लिए किया जाता था। आज के डिजिटल युग में एक चोर ने कबूतर को ही चोरी का माध्यम बनाया। 38 साल के मंजुनाथ ने कबूतर की मदद से 50 घरों को खाली किया।

बेंगलुरु के एक शख्स ने Pigeon की मदद से 50 से भी अधिक फ्लैट में चोरी की है। वह चोरी ऐसे तरीके से करता था, जिसको जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। मंजुनाथ और परिवाला मांझा पालतू कबूतरों (Pigeon) की मदद से घरों में चोरी को अंजाम देता था। वह उन्ही घरों को अपना निशाना बनाता  था, जिनके मालिक बाहर रहते थे।

Pigeon की मदद से चोर ने चोरी की

बेंगलुरु के नागराथ्पेट के हासोर का रहने वाला ३८ वर्षीय मंजुनाथ पहले कबूतर की मदद से अपने टारगेट घर की पहचान करता था। बाद में वह शातिर तरीके से चोरी को अंजाम देता था। पक्षियों की मदद से चोरी करने के भारत में ये पहला मामला है। अगर वो पुलिस की गिरफ्त में न आता तो न जाने और कितने घरों को साफ कर चूका होता।

Pigeon: मंजुनाथ कबूतर को बिल्डिंग के पास छोड़ता था

मंजुनाथ पहले अपने पालतू कबूतरों को बिल्डिंग के आसपास छोड़ देता था। कबूतर बालकॉनी में बैठ जाते थे। लोगों की लगता था कि वह अपने पालतू पक्षियों को पकड़ने के लिए घूम रहा है। इस तरीके से वह लोगों का ध्यान भटककर चोरी को अंजाम देता था। वह बड़ी चालाकी से मकान के अंदर घुस जाता था।

ये भी पढ़ें, Dhani Ram Mittal News: भारत के शातिर चोर धनी राम मित्तल का निधन, जज बनकर दी थी हजारों को जमानत,पढ़ें सुपर नटवरलाल के कारनामें

चोर मंजुनाथ मौका पाते ही घर में घुस जाता था। वह लोहे के सरिये से दरवाजे को तोड़कर अंदर चला  जाता था और अलमारियों को भी लोहे की रॉड के साथ तोड़कर नकदी, गहने और अन्य कीमती सामान चुरा लेता था। उसका चोरी करने के तरीका इतना शातिर था कि लोगों को भनक तक नहीं लगती थी। लेकिन जब उसने पकड़े जाने के बाद चोरी करने के तरीके को पुलिस को बताया तो पुलिस विभाग भी हैरान रह गया।

पहले से आपराधिक मामले में जेल की सजा काटने के बाद मंजुनाथ ने चोरी करने का यह तरीका अपनाया। वह चोरी को अंजाम देने के बाद सोने चांदी के गहने और अन्य सामान को बेच देता था। इस मामले में सबसे बड़ी बात ये है कि मंजुनाथ पक्षियों की मदद से अकेले ही चोरी करता था।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *