Google Map की मदद से किया रोड जाम
कलाकार ने Google Map को दिया चकमा
Google Map रास्ते में चल रही गाड़ियों के अंदर के यूजर्स के स्मार्टफोन के डाटा का आकलन करता है। उस हिसाब से किसी रास्ते में ट्रैफिक की स्थिति के बारे में दिखाता है। गूगल मैप्स डाटा में गाड़ी की गति और उस रास्ते में स्मार्टफोन की संख्या आदि शामिल होते हैं।
Google Map को एक व्यक्ति ने अपनी होशियारी से बड़ी आसानी से बेवकूफ़ बना दिया है। यूट्यूब वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, बर्लिन के एक कलाकार ने गूगल मैच को इस तरह चकमा दिया कि गूगल मैप्स ने खाली रास्ते में भी ट्रैफिक जाम दिखा दिया।
आपको बता दें, गूगल मैप दुनिया भर की जगह और उनकी स्थिति दिखाता है, बल्कि उस रास्ते में ट्रैफिक की स्थिति भी बताता है। लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे की गूगल मैप का सिस्टम पूरी तरह से ठीक नहीं है। इसको आसानी से चकमा दिया जा सकता है।
जी हां, बर्लिन के एक व्यक्ति ने ऐसा ही कर दिखाया है। इस व्यक्ति ने 99 स्मार्टफोन को एक साथ ढो कर बर्लिन की सड़कों पर नकली ट्रैफिक जाम लगा दिया।
बर्लिन के साइमन वेकर्ट ने अपने इस कारनामे का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि उसने छोटी सी गाड़ी में 99 स्मार्टफोन को रखा और गूगल के ऑफ़िस के सामने और बर्लिन की कुछ गलियों के चक्कर लगाए।
उसकी गाड़ी में रखे हुए 99 स्मार्टफोन के साथ धीमी गति से चलने से गूगल मैप्स ने उस रास्ते में ट्रैफिक जाम दिखा दिया जबकि रास्ता पूरी तरह से खाली था।
यदि किसी रास्ते में ज्यादा संख्या में स्मार्टफोन धीमी गति से चलते हैं तो गूगल मैप रास्ते में धीमा ट्रैफिक दिखा देता है। लेकिन स्मार्टफोन की संख्या बहुत ज्यादा हो और गाड़ियों की गति बहुत कम हो तो भी मैं उस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम दिखा देता है।
गूगल ट्रैफिक की स्थिति के बारे में कलर्स के जरिए प्रदर्शित करता है। यदि ट्रैफिक साफ है तो हरी लाइन दिखाई देती है। यदि धीमी गति की स्थिति हो तो नारंगी और अगर ट्रैफिक जाम हो तो लाल रंग की लाइन दिखाई देती है।
कलाकार के इस वीडियो में दिखाया गया है कि पहले सड़क का रंग हरा दिखाई दे रहा था और जब उसने 99 स्मार्टफोन के साथ उस सड़क के चक्कर लगाए तो लाइन का रंग गाढा लाल हो गया।