4pillar.news

मुकेश अंबानी, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के घर को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस सतर्क

मार्च 1, 2023 | by

Threat to bomb houses of Mukesh Ambani, Dharmendra and Amitabh Bachchan, Mumbai Police on alert

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के घर को बम से उड़ाने के धमकी के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई। अज्ञात कॉलर से दावा किया कि अंबानी के एंटीलिया, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के घरों के पास  बम लगाए गए हैं।

मंगलवार के दिन एक अज्ञात शख्स ने नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। व्यक्ति ने दावा किया कि मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया, अमिताभ बच्चन के घर जलसा और धर्मेंद्र के घर के पास बम प्लांट किए गए हैं। जैसे ही नागपुर पुलिस को इस बात का पता चला तो वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने सभी थानों में अलर्ट जारी करते हुए बम स्क्वाड की टीमों को सभी जगह भेजा। हालांकि, गहन खोजबीन के बाद कोई बम मिलने की जानकारी नहीं मिली।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार,एक व्यक्ति ने फोन पर इस बात की जानकारी दी थी कि मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र सहित कई लोगों के घरों को बम से उड़ाया जाने वाला है। शख्स ने अपनी कॉल में पुलिस को बताया कि मायानगरी मुंबई में 25 आतंकी घुस चुके हैं, उनके पास कई तरह के हथियार हैं।

ये भी पढ़ें,तहलका मैगजीन के संस्थापक तरुण तेजपाल को रेप मामले में गोवा कोर्ट ने किया बरी

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। बता दें, रिलायंस समूह प्रमुख मुकेश अंबानी को देश में पहले से ही जेड प्लस की सिक्योरिटी मुहैया है। अब उन्हें विदेशों में भी इसी तरह की सिक्योरिटी दी जाएगी। मुकेश अंबानी को भारत में दी गई Z+ की सिक्योरिटी का खर्च गृह मंत्रालय उठाता है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुकेश अंबानी को दी जाने वाली जेड प्लस सिक्योरिटी का खर्च उद्योगपति खुद उठाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all