Ranveer Allahbadia Apologized: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबदिया ने समय रैना के शो इंडिया गोट लेटेंट पर अश्लील कमेंट किया था, जिसके लिए अब उन्होंने मांग ली है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने उस शो पर जो कुछ भी कहा वो उन्हें नहीं कहना चाहिए था।
मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबदिया हाल ही में समय रैना के शो इंडिया गोट लेटेंट (India Got’ Latent) पर पहुंचे थे। इस शो में उन्होंने माता-पिता को लेकर काफी अश्लील टिप्पणी की, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक रणवीर अल्लाहबदिया, कॉमेडियन समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मुखर्जी और इस शो के निर्माताओं के खिलाफ शिकयात भी दर्ज कराई गई है। वहीं अब मामले को बढ़ते देख अल्लाहबदिया ने माफी (Ranveer Allahbadia Apologized) मांग ली है।
दरअसल हाल ही में रणवीर अल्लाहबदिया ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रणवीर अपने अश्लील कमेंट के लिए माफ़ी मांगते नजर आ रहे है। वीडियो में वे कहते है कि- ‘मेरा कमेंट न केवल अनुचित था बल्कि ये फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है। मैं यहाँ सिर्फ माफी मांगने के लिए आया हूँ।’
वहीं सोशल मीडिया पर मिल रही ट्रोलिंग के लिए उन्होंने कहा- ‘आप लोगों में से बहुत लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं इस तरह से इस मंच का प्रयोग करना चाहता हूँ। जाहिर सी बात है कि मैं इस तरह से इस मंच का प्रयोग नहीं करना चाहता हूँ। जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं कोई तर्क, औचित्य या कारण नहीं देना चाहता। मैं सिर्फ आपसे माफी मांगना चाहता हूँ।’
रणवीर ने आगे कहा- ‘मुझसे निर्णय लेने में गलती हो गई और मैं इस अनुभव से सीख रहा हूँ। ये मेरी तरफ से बिलकुल भी अच्छा नहीं था। पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूँ जो जिम्मेदारी को हल्के में लेता हो और परिवार वो आखिर चीज होगी जिसका मैं कभी अनादर करूँगा।’
‘इस मंच का बेहतर उपयोग करने की जरुरत है। इस पुरे अनुभव से मैंने यही सीखा है। मैं वादा करता है कि मैं और बेहतर बन जाऊँगा। मैंने वीडियो के निर्माताओं से वीडियो के असवेंदनशील हिस्से को हटाने के लिए कहा है। अंत में मैं बस आपसे माफी मांगना चाहता हूँ। मुझे उम्मीद है कि आप सभी एक इंसान के तौर पर मुझे माफ कर देंगे।’
Cop Shalini Chauhan: जींस-टॉप और कंधे पर पर बैग टांगकर तीन महीने तक इंदौर MGM… Read More
Farmer Diamond : हीरों की नगरी पन्ना में एक बार फिर एक किसान और उसके साथियों… Read More
Indian Chinese clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना और चीनी PLA के बीच… Read More
Malaika Fatehi Dance: मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का का नया प्रोमो… Read More
France beat Morocco : फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0… Read More
Delhi Acid Attack Case : जब एक लड़की पर एसिड फेंका जाता है तो उसकी… Read More