Site icon www.4Pillar.news

आज 1 मार्च से 105 रूपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, 7 मार्च से बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देश के 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच पेट्रोल डीजल और एलपीजी के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। अब यूपी में मतदान के दो चरण बाकी है। चुनाव खत्म होते ही आम आदमी को पेट्रोल डीजल और एलपीजी के लिए  भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

देश के 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच पेट्रोल डीजल और एलपीजी के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। अब यूपी में मतदान के दो चरण बाकी है। चुनाव खत्म होते ही आम आदमी को पेट्रोल डीजल और एलपीजी के लिए  भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

रूस और यूक्रेन की जंग के बीच 1 मार्च से एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी हो गए हैं। सिलेंडर के दाम मैं 105 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। यह इजाफा कमर्शियल सिलेंडर में किया गया है और बहुत हद तक संभव है कि 7 मार्च 2022 के बाद घरेलू गैस और और पेट्रोल डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि अभी यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। ऐसे में 7 मार्च के बाद पेट्रो पदार्थों में बढ़ोतरी हो सकती है ।

नहीं बड़े घरेलू एलपीजी के दाम

बता दें 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर ना तो महंगा हुआ और ना ही सस्ता। हालांकि इस दौरान कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 170 रूपये की बढ़ोतरी हुई है।

कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़े

इस बार कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर आज 1 मार्च से दिल्ली में 1907 रूपये की जगह 2012 में मिलेगा। वहीं कोलकाता में 1987 की जगह 2095 में मिलेगा। जबकि मुंबई में इसकी कीमत 1857 थी जो अब बढ़कर 1963 रूपये हो गई है।

देश के पांच राज्यों में चल रहे विधान सभा चुनावों के दौरान घरेलू गैस की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इस दौरान पेट्रोल और डीजल के दाम भी स्थिर रहे। अब जैसे ही विधान सभा चुनाव खत्म होंगे वैसे ही पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ौतरी होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारों के अनुसार घरेलू गैस की कीमतों में सौ से लेकर 200 रूपये के बीच तक की बढ़ौतरी हो सकती है। वहीँ पेट्रोल डीजल के दाम भी 100 रूपये प्रति लीटर से ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है।

Exit mobile version