देश में कोरोनावायरस रिकवरी रेट 95 फीसदी तक पहुंच गया है,जो अब तक सबसे ज्यादा है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के कारण एक लाख 42 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 12 दिसंबर शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 9826775 हो गए हैं।
भारत में अब तक COVID 19 महामारी के कारण 142628 लोगों हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे iमें 30005 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 442 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 359819 रह गई है।
कल 33494 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद अब तक कुल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 9324328 हो गई है।
वहीँ कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर के बारे में बात की जाए तो अब रिकवरी रेट 94.88 प्रतिशत तक पहुंच गया है ,जोकि अब तक का सबसे ज्यादा है। वहीँ सक्रिय मरीजों की दर 3.66 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.45 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 2.81 फीसदी है।
सैंपल टेस्ट की बात करें तो, भारत 11 दिसंबर 2020, शुक्रवार के दिन दस लाख से अधिक कोरोना सैंपल टेस्ट लिए गए हैं। पिछले एक दिन 1065176 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। देश जब से कोविड महामारी फैली है तब से लेकर 11 दिसंबर तक 152697399 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Be First to Comment