अब तक देश भर में कोविड 19 महामारी के कारण एक लाख 40 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। भारत कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 97 लाख के करीब पहुंच चुके हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 7 दिसंबर 2020,सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 9677203 तक पहुंच गए हैं। देश में जब कोरोना वायरस महामारी फैली तब से लेकर 7 दिसंबर तक इस महामारी के कारण 140573 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
मंत्रालय की ही रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 32981 नए मामले सामने आए है। इन्ही 24 घंटों में 391 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि अब तक 9139901 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। कल 39109 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में 6 दिसंबर 2020 तक 14,77,87,656 कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,01,081 सैंपल टेस्ट कल किए गए।
वहीँ राज्यों के बारे में बात करें तो,तेलंगाना में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7,778 हैं। मिजोरम में 202 सक्रिय मामले हैं,दिल्ली में 24693 , गुजरात में 14695, हरियाणा में 12897,मध्य प्रदेश में 13391 , महाराष्ट्र में 81162, कर्नाटका में 25400 और केरल में 61063 कोरोना वायरस के सक्रिय मामले हैं ।