Site icon www.4Pillar.news

भारत में COVID 19 संक्रमण के मामले हुए 35 लाख और 62 हजार से अधिक मौतें

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 35 लाख के करीब हो गए हैं। भारत में अब कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या 62 हजार का आंकड़ा पार कर गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार देश भर में कोविड महामारी के कुल मामले 3463972 हो गए हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या 62550 हो गई है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 76472 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में देश भर में 1021 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि अब तक 2648999 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 3463972 हैं। जिनमें से 752424 सक्रिय मामले हैं और 2648998 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं। देश में अब तक 62550 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस मृत्यु और सक्रिय दर में लगातार गिरावट आ रही है। देश भर में कोरोना वायरस मृत्यु दर घटकर 1.81प्रतिशत हो गई है और जिन मरीजों का इलाज चल रहा है ,उनकी दर भी घटकर 22 फीसदी हो गई है। भारत में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 76 प्रतिशत हो गया है।

Exit mobile version