भारत में COVID 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 28 लाख के करीब हो गई है।देश में अब तक कोरोना वायरस के कारण 52889 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार देश में प्रतिदिन कोरोना वायरस के केस बहुत ज्यादा आ रहे हैं। अमेरिका ब्राजील के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित देश है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 19 अगस्त 2020 सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2767274 हो गई है। इस महामारी के कारण अब तक 52889 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीँ कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भारी उछाल देखने को मिला है। देशभर में 2037871 मरीज कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने में सफल रहे हैं। ये एक अच्छी बात है। देशभर में कोविड 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 676,514 है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर अब तक 31742782 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिनमें से अकेले 18 अगस्त को 801,518 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए गए।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 64531 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 1092 मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्रातिक्रिया दे