Site icon 4PILLAR

प्लेन के अंदर घुसे दो Pigeons,यात्री हंस-हंस कर हुए लोटपोट: Video

Two Pigeons

दो Pigeons अहमदाबाद से जयपुर जाने वाली गो एयर की फ्लाइट में घुस गए। जिसके कारण विमान ने आधे घंटे की देरी से उड़ान भरी। शुक्रवार को उड़ान भरने से पहले दो कबूतर विमान में घुस गए थे।

विमान में सवार यात्रियों ने अपने मोबाइल से इन कबूतरों के वीडियो ( Pigeons video) बनाए। बहुत मेहनत के बाद इन कबूतरों को यात्रियों और केबिन कृ ने मिलकर विमान से बाहर निकाला।

कबूतरों को विमान से बाहर करने के लिए विमान का दरवाज़ा खोलना पड़ा।गो एयर फ्लाइट के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट ने अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरी। आधिकारिक तौर पर जारी किए गए एक बयान में गो एयर ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए माफ़ी भी मांगी है। हालांकि कबूतरों के वजह से हुई देरी के कारण फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर आधे घंटे की देरी से उतरी।

Exit mobile version