4pillar.news

पीयूष गोयल ने कहा-राज्य सरकारों को मेडिकल ऑक्सीजन की डिमांड पर नियंत्रण रखना चाहिए

अप्रैल 19, 2021 | by pillar

Piyush Goyal said – State governments should control the demand for medical oxygen

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगर कोरोनावायरस के मामलों में असीमित बढ़ोतरी होती रहती है तो यह देश के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होगी।

भारत में कोरोनावायरस महामारी के चलते देश के कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी महसूस की हो रही है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य सरकारों को सलाह दी है कि मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर राज्यों को अपनी मांग पर कंट्रोल रखना चाहिए।

उन्होंने कहा ऑक्सीजन केवल जरूरतमंद लोगों को ही दी जानी चाहिए। पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा पेशेंट को जितना जरूरत है । उतना ही ऑक्सीजन लगाना चाहिए। कई जगह से वेस्टेज के साथ ही पेशेंट को जरूरत ना होते हुए भी ऑक्सीजन लगाने की खबर आ रही है।

गोयल ने कहा, “राज्य सरकारों को ऑक्सीजन की मांग पर नियंत्रण रखना चाहिए कोविड-19 काबू में करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है। अगर कोविड-19 मामलों में असीमित वृद्धि होती है तो यह देश के स्वास्थ्य संबंधी  बुनियादी ढांचे के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होगी। हम राज्य सरकारों के साथ है। लेकिन उन्हें मांग को कम करने और कोरोनावायरस प्रसार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।”

बता दे कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते हुए देश के दो प्रमुख राज्यों दिल्ली और महाराष्ट्र में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी पाई जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की मांग की है ।

RELATED POSTS

View all

view all