Site icon 4pillar.news

स्टाफ नर्स के पदों पर निकली भर्तियां,इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 3 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 3 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 में नर्स के कुल 3012 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में पूर्व से संविदा के आधार पर कार्यरत स्टाफ नर्सों को आयु सीमा में शर्तों के साथ छूट देते हुए यह मौका दिया गया है।

आयोग ने 16 जुलाई को जारी विज्ञापन में संशोधन करते हुए संविदा के आधार पर कार्यरत स्टाफ नर्स को अधिकतम 15 अंक देने की व्यवस्था भी की है। इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। 3 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट किए जा सकते हैं।

स्टाफ नर्स/ सिस्टर ग्रेड-2 पुरुष पद की कुल 341 रिक्तियों एवं स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 महिला वर्ग की 2671 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार स्टाफ नर्स की परीक्षा 3 अक्टूबर को होगी।

मुख्य बिंदु

Toggle

वेतनमान

9300-34800, पे ग्रेड 4600 रुपए जबकि रिवाइज्ड पे स्केल लेवल 7 पे मैट्रिक्स 44900-142400 रुपए है।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए

आवेदन शुल्क-सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 125 रूपये है. जबकि sc-st उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 65 है। दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

Exit mobile version