Site icon 4pillar.news

उर्फी जावेद ने ग्रामीण भारत के बारे में किया ऐसा ट्वीट कि भड़क गए लोग, जानिए क्या है पूरा मामला 

उर्फी जावेद ने ग्रामीण भारत को लेकर किया ऐसा ट्वीट कि भड़क गए लोग, जानिए क्या है पूरा मामला

उर्फी जावेद ने हाल ही में ग्रामीण भारत के बारे में कुछ ऐसा कहा है कि उनका ट्वीट पढ़कर लोग भड़क गए है। सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी को ट्रोल करते हुए कह रहे है कि- ‘देश के बारे में कुछ भी कहने का हक़ तुम्हारे पास नहीं है।’

अपने अजीबोगरीब फैशन की वजह से सुर्खियों में रहने वाले उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अब अपने एक बयान के वजह से चर्चा में आ गई है। दरअसल उर्फी ने हाल ही में ग्रामीण भारत के बारे में एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे पढ़कर लोग भड़क गए है। उर्फी के इस ट्वीट के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं ट्विटर पर Urfi Against Rural India भी ट्रेंड कर रहा है।

उर्फी जावेद का ट्वीट पढ़कर भड़के लोग

उर्फी जावेद ने अपकमिंग फिल्म पंचकृति का ट्रेलर शेयर करते हुए कुछ कह दिया कि लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे है। उर्फी ने लिखा, ‘देश की पहचान अर्बन इंडिया से है रूरल इंडिया से नहीं। ग्रामीण भारत पर मूवी बना के और ऑडियंस में टीवी, स्मार्टफोन, साइकिल और स्मार्टवॉच दे कर क्या फायदा। कोई नहीं देखेगा पंचकृति मैं लिख कर देती हूँ।’

उर्फी जावेद ने ग्रामीण भारत को लेकर किया ऐसा ट्वीट कि लोग भड़क गए, जानिए क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया यूजर उर्फी को कर रहे ट्रोल

इस ट्वीट के बाद उर्फी को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया यूजर उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे है। एक यूजर ने उर्फी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऐसे बयानों का बिलकुल भी समर्थन न करें। उर्फी यहां पूरी तरह से गलत है।’ एक ने लिखा, ‘ग्रामीण एरिया हमारी संस्कृति का बहुत बड़ा हिस्सा है।’ एक ने लिखा, ‘पता नहीं क्यों ये बिना कुछ जाने हर एक मुद्दे में घुस जाती है।’ एक ने लिखा, ‘ग्रामीण भारत का अपमान बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘तुम्हे हमारी संस्कृति और देश के बारे में कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है।’

यहाँ देखिए ये ट्वीट

https://twitter.com/Indian_Girll/status/1681607613765799938?s=20

https://twitter.com/princy3_/status/1681633454939680768?s=20

हालाँकि इस मामले को बढ़ता हुआ देख उर्फी जावेद ने एक अन्य ट्वीट करते हुए माफ़ी मांग ली है।

Exit mobile version