नीले रंग की लिपस्टिक लगाकर रेड कार्पेट पर पहुंची उर्वशी रौतेला,लोग बोले-डोरेमोन की बहन लग रही हो

Cannes Film Festival: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने स्टाइल के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है। हाल ही में उर्वशी रौतेला कांन्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही है। फेस्टिवल में उनका लुक चर्चा का विषय बना हुआ है।

Cannes Film Festival

उर्वशी रौतेला इन दिनों रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर रही हैं। वो हर दिन अपने अलग-अलग लुक की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। जब उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर पहुंची तो विदेशी मीडिया उन्हें ऐश्वर्या राय समझ बैठा था। अब उर्वशी तीसरे दिन ब्लू इंक कलर की लिपस्टिक लगाकर रेड कार्पेट पर पहुंची। जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

76 वे कांन्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन जब उर्वशी रौतेला नीले रंग की लिपस्टिक लगाकर रेड कार्पेट पर पहुंची तो हर कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है। वहीं, कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। उर्वशी रौतेला ने तीसरे दिन सफेद और नीले रंग के ऑफ-शोल्डर प्रिंसेस गाउन को चुना है। इस गाउन में उर्वशी ने कई पोज दिए। लेकिन उनके ऑउटफिट से ज्यादा उनकी लिपस्टिक की चर्चा हो रही है।

यूजर्स के कमेंट

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा ,” जब आप पेन चबा रहे हों और वह लीक होने लगे। ” दूसरे यूजर ने लिखा ,” कार्टून जैसी लग रही हो। ” तीसरे ने कहा ,” डोरेमोन की बहन लग रही हो।

“वहीँ कुछ यूजर उर्वशी रौतेला के लुक की तारीफ़ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने उर्वशी की तारीफ में लिखा ,” फैशन के मामले में उर्वशी का कोई मुकाबला नहीं।  ” दूसरे ने लिखा ,”कांन्स फेस्टिवल की रानी। ग्लोबल आइकॉन। ” एक अन्य ने लिखा ,” ऐश्वर्या राय की नकल कर रही हो। ” इस तरह उर्वशी रौतेला की फोटोज पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top