अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस संक्रमित हुए
अक्टूबर 2, 2020 | by
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप COVID 19 पॉजिटिव पाए गए। राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस संक्रमित
राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद के और पत्नी मेलानिया के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी एक ट्वीट कर दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा ,” आज रात ,मैं और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप कोविड 19 पॉजिटिव हो गए। हम तुरंत अपनी संगरोध और पुनर्प्राप्ति प्रक्रिया शुरू करेंगे। हम इस बीमारी से एक साथ लड़कर ठीक होंगे। ”
Tonight, @FLOTUS and I tested positive for COVID-19. We will begin our quarantine and recovery process immediately. We will get through this TOGETHER!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 2, 2020
डोनाल्ड ट्रंप उस समय कोविड पॉजिटिव पाए गए जब उनके मुख्य सलाहकार ‘होप हिक्स’ कोरोना संक्रमित हो गए थे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह खुद और मेलानिया ट्रंप जल्द ही क्वारंटाइन हो जाएंगे।
रोग नियंत्रण मार्गदर्शन केंद्र के अनुसार, श्री ट्रम्प 74 साल के हैं और कम से कम एक अंतर्निहित स्थिति है, जो उन्हें जटिलताओं के लिए एक उच्च जोखिम में रख सकती है। ये भी पढ़ें : हैप्पीनेस क्लास में पंजाबी भांगड़ा देखकर तालियां बजाने लगी मेलानिया ट्रंप: वीडियो
राजनीतिक रूप से डोनाल्ड ट्रम्प के लिए कोविड पॉजिटिव होना किसी बुरे समय से कम नहीं है। क्योंकि,चुनाव से केवल कुछ हफ़्ते और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन के खिलाफ अगले राष्ट्रपति पद की बहस से केवल दो सप्ताह बचे हैं।
बता दें, राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर अपने प्रशासन के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई हैं। महामारी के दौर में उन्होंने चुनावी रैलियां की हैं ,मास्क नहीं पहना। सामाजिक दुरी का पालन नहीं किया और लोगों के बड़े समूहों में शामिल हुए।
RELATED POSTS
View all