अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO को चीन की कठपुतली बताया है। ट्रंप ने आरोप लगाया की चीन ने ही पुरे संसार में कोरोना वायरस फैलाया।
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ब्यान में कहा ,” अब कोई गलती नहीं। हम वायरस की जानकारी छुपाने और दुंनिया भर में इसे फैलाने के लिए पूरी तरह चीन को जिम्मेदार मानते हैं। ”
” हमने अविश्वसनीय चीनी प्रौद्योगिकी और दूरसंचार प्रदाताओं का सामना किया। हमने कई देशों को हुआवेई (Huawei ) का उपयोग न करने के लिए आश्वस्त किया क्योंकि यह एक बड़ा सुरक्षा जोखिम है। आज ही के दिन, यूके ने घोषणा की कि वे इसका उपयोग नहीं करने जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा।
China held undue influence in the World Health Organization, even as it contributed far less than the United States. pic.twitter.com/corpOZcLgl
— The White House 45 Archived (@WhiteHouse45) July 14, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से जब यह पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कब बात की और उनकी निकट भविष्य में क्या योजना है ? ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा ,” नहीं, मैंने काफी दिन से चीनी राष्ट्रपति के साथ बात नहीं की और मेरी उनसे बात करने की कोई योजना नहीं है। ”
गौरतलब है ,नावेल कोरोना वायरस चीन की वुहान प्रयोगशाला से फैला है। जिसका कहर अब पूरी दुनिया में है। कोविड-19 के कारण दुनिया भर के 188 से ज्यादा देशों में 5 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्रातिक्रिया दे