Arbaaz Khan Wedding: कुछ ही देर में शुरू होंगी अरबाज खान की शादी की रश्में, अर्पिता खान के घर पहुंचा पूरा परिवार और रिश्तेदार 

दिसम्बर 24, 2023 | by

Arbaaz Khan’s wedding rituals will begin shortly, entire family and relatives reach Arpita Khan’s house

Arbaaz Khan Wedding: सलमान खान के भाई अरबाज खान आज दूसरी शादी रचाने वाले है। अरबाज की शादी की रश्में उनकी बहन अर्पिता खान के घर पर होंगी। हाल ही में दूल्हे राजा को अपनी बहन के घर जाते हुए स्पॉट किया गया।

Arbaaz Khan Wedding: सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर अरबाज खान 56 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाने जा रहे है। मलाइका अरोड़ा से तलाक के 6 साल बाद अरबाज आज मेकअप आर्टिस्ट शोरा खान से शादी करेंगे। अरबाज की शादी की सभी रश्में उनकी बहन अर्पिता खान के घर पर होंगी। हाल ही में दूल्हे राजा अरबाज खान को अपनी बहन अर्पिता के घर जाते देखा गया। वहीं धीरे धीरे सभी मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है।

शादी के लिए अर्पिता खान के घर पहुंचे Arbaaz Khan

दरअसल हाल ही में अरबाज खान को अपनी बहन अर्पिता के घर जाते देखा गया। इस दौरान वे अपनी गाड़ी से उतरकर सीधा अंदर चले गए। यह भी पढ़े: Arbaaz Khan: 56 की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहे अरबाज खान, जॉर्जिया से ब्रेकअप के बाद इस हसीना पर आया दिल 

अरहान खान भी होंगे पिता की शादी में शामिल

बता दे कि अरबाज खान अपन पिछली शादी से एक 21 वर्षीय बेटे अरहान खान के पिता है। अरहान खान भी अपनी पिता की दूसरी शादी में शामिल होने के लिए अपनी बुआ के घर पहुंच चुके है।

अरबाज के माता-पिता भी पहुंचे

अरबाज के माता-पिता भी उन्हें आशीर्वाद देने के लिए वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके है।

येल्लो सूट में खूबसूरत दिखी रिद्धिमा पंडित

एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित भी अरबाज खान की शादी में शामिल होंगी। हाल ही में उन्हें अर्पिता खान के घर जाते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस येल्लो कलर के सूट में काफी खूबसूरत लग रही थी।

RELATED POSTS

View all

Translate »