अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को कैंसर, सीने से हटाए गए टिश्यू, व्हाइट हाउस ने जारी किया हेल्थ अपडेट
मार्च 4, 2023 | by
व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले महीने राष्ट्रपति जो बिडेन स्किन कैंसर के लिए पॉजिटिव पाए गए थे। उनकी छाती से त्वचा के घाव हटाने का बेसल सेल कार्सिनोमा ( basal cell carcinoma ) नामक त्वचा कैंसर के लिए टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन कैंसर से ग्रसित पाए गए हैं। राष्ट्रपति की बिमारी के बारे में व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है। जो बिडेन की हेल्थ अपडेट के बारे में जानकरी देते हुए व्हाइट हाउस ने एक नोट जारी किया है। जिसमें कहा गया कि जो बिडेन की पिछले महीने स्वास्थ्य जांच की गई थी। इस दौरान उनकी छाती में से कैंसरयुक्त त्वचा के घाव से टिश्यू हटा दिया गया था। डॉक्टर ने कहा कि अब उन्हें कोई खतरा नहीं है। अब उन्हें कोई इलाज की जरूरत नहीं है। हालांकि राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की निगरानी जारी रहेगी।
द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन औ कॉनर ने एक नोट जारी किया है। उन्होंने ने नोट जारी कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 16 फरवरी को वाशिंगटन डीसी के बाहर वालटर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में राष्टपति जो बिडेन के घाव में कैंसर का एक बेसल सेल पाया गया था। बायोप्सी के जरिए इस बारे में पुष्टि हुई कि यह छोटा घाव बेसल सेल कार्सिनोमा है। डॉक्टर ने कहा कि सभी कैंसर कोशिकाओं को सफलतापूर्व हटा लिया गया है।
पहले भी हुआ था कैंसर
जो बिडेन को राष्ट्रपति बनने से पहले भी कैंसर हो चूका है। राष्ट्रपति बनने से पहले जो बिडेन के शरीर से गैर-मेलेनोमा स्किन कैंसर को हटा दिया गया था। इसी साल जनवरी महीने में राष्ट्रपति की पत्नी जिल बिडेन के भी तीन घावों को हटाया गया था। साल 2015 में ब्रेन कैंसर के कारण जो बिडेन के वयस्क बेटे का निधन हो गया था।
RELATED POSTS
View all