Argentina vs Saudi Arabia : FIFA World Cup में अर्जेंटीना को 2-1 से हराने के बाद किंग ने किया देश भर में Holiday का ऐलान

FIFA World Cup में सऊदी अरबिया ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया। मंगलवार को खेले गए रोमांच फुटबॉल मैच में अंतिम सीटी बजने के बाद राजधानी रियाद में जश्न का माहौल शुरू हो गया। उम्दा जीत के बाद घरों की खिड़कियों से राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए।

Saudi Arabia Beat Argentina

फीफा वर्ल्ड कप में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर जीत का सिलसिला शुरू किया। अर्जेंटीना ( Argentina ) को हराने के बाद सऊदी अरब में बुधवार के दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की गई है। सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ( Salman Bin Abdulaziz Al Saud ) ने मंगलवार के दिन घोषणा की कि बुधवार के दिन सभी सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी मिलेगी। उन्होंने स्कूलों को भी बंद रखने का  हुक्म दिया है।

हालांकि, सऊदी अरब स्कूलों में अंतिम परीक्षा चल रही है। आज स्कूल बंद होने के कारण परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

शेख ने ट्वीट कर दी यह जानकारी

सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी प्रमुख तुर्की अल शेख ने ट्विटर पर घोषणा की है कि मंगलवार के दिन शहर के प्रमुख थीम पार्कों और मनोरंजन केंद्रों में एंट्री फीस माफ़ की जाएगी। यह फैसला फीफा विश्व कप 2022 में ऐतिहासिक जीत के बाद लिया गया है।

फुटबॉल खिलाडी लियोनेल मेस्सी ( Lionel Messi ) द्वारा पेनल्टी में किए गए शुरूआती गोल से बढ़त बनाते हुए सऊदी अरबिया ने Doha के लुसैल स्टेडियम में वर्ल्ड कप के सबसे बड़े उटलफेरों में से एक को अंजाम दिया। सऊदी नेशनल टीम के खिलाडी सालेह-अल सेहरी ने 48  वे मिनट में गोल दागकर बराबरी कर ली। जिसके बाद अरब टीम के सालेम अल दावसारी ने 53 वे मिनट में गोल दागकर अर्जेंटीना पर फ़तेह हासिल कर ली।

https://twitter.com/AbdulazizTF/status/1595134936293715968

अरब की जीत के बाद राजधानी रियाद ( Riyadh ) में जश्न का माहौल छा गया। फैंस ने वाद्य यंत्रों के साथ टीम की जीत का जश्न मनाया।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

4pillar

4pillar.news भारत का प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है। स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं हम।

4pillar has 8989 posts and counting. See all posts by 4pillar

3 thoughts on “Argentina vs Saudi Arabia : FIFA World Cup में अर्जेंटीना को 2-1 से हराने के बाद किंग ने किया देश भर में Holiday का ऐलान

Comments

Translate »

Discover more from www.4Pillar.news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक कुत्ते के लिए कोर्ट पहुंची अभिनेत्री आयशा जुल्का ब्रह्मांड का रहस्य बताने वाले पीटर हिग्स का निधन बहुत दिलचस्प है रश्मिका मंदाना के नेशनल क्रश बनने की कहानी कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री
कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक कुत्ते के लिए कोर्ट पहुंची अभिनेत्री आयशा जुल्का ब्रह्मांड का रहस्य बताने वाले पीटर हिग्स का निधन बहुत दिलचस्प है रश्मिका मंदाना के नेशनल क्रश बनने की कहानी कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री