Vicky Kaushal Chhaava Movie: छावा फिल्म के लिए विक्की कौशल ने वजन बढ़ाया, कान छिदवाए और घुड़सवारी सिखने सहित खूब व्यायाम भी किया। एक्टर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में बताया है।
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल जल्द ही फिल्म छावा (Vicky Kaushal Chhaava Movie) में नजर आने वाले है। इस फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। बता दे कि इस किरदार के लिए उन्होंने अपनी शरीर में कंई बदलाव किए। विक्की ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया इस किरदार के लिए उन्होंने करीब सात महीने तैयारी की। एक्टर ने कहा कि इस किरदार के लिए उन्होंने अपना करीब 25 किलो वजन बढ़ाया। इसके अलावा वे हर रोज तलवारबाजी, भाला और लाठी सिखने की प्रैक्टिस भी किया करते थे।
Vicky Kaushal Chhaava Movie
वहीं अब विक्की कौशल ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए छावा के लिए अपनी तैयार की झलक दिखाई। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। पहली और दूसरी तस्वीर में उन्हें जिम में पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है। एक फोटो में वे अपना वजन मापते हुए नजर आ रहे है। वेट मशीन में उनका वजन 100 किलो लिखा नजर आ रह है। एक वीडियो में उन्हें घुसवारी करते देखा जा सकता है।
वहीं एक अन्य वीडियो में विक्की अपने कान छिदवाते नजर आ रहे है। कान छिदवाते समय वे एकदम से दर्द के मारे चिल्लाने लगते है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘गुड ओल्ड छावा की तैयारी के दिन।’
यह भी देखें: Vicky Kaushal: जानिए इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद क्यों लिया अभिनेता बनने का फैसला
कब रिलीज होगी छावा ?
बता दे कि छावा का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता सहित कंई सितारे नजर आएँगे। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Be First to Comment