कार्तिक आर्यन का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमे वह पंचगिनी जाते हुए रास्ता भटक जाते हैं।
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “फ्रैडी” की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग पंचगिनी में हो रही है। लेकिन वहां जाते-जाते कार्तिक रास्ता ही भटक जाते हैं। इसके बाद उन्हें गाड़ी रोककर पुलिसवालों से मदद लेनी पड़ती है।
सिपाहियों ने ली कार्तिक के साथ सेल्फी
जैसे की वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं। एक आदमी कार्तिक से पूछ रहा है कि कहाँ जाना है ? इस पर कार्तिक कहते हैं कि पीछे वाला राइट टर्न लेना था क्या? इस पर वही आदमी कहता है कि अरे यार, आप भी।
इसके बाद कार्तिक आर्यन कहते हैं कि सब लोग पीछे-पीछे क्यों आ गए मेरे। इसपर आवाज आती है कि आप खो जाओगे।इस पूरी वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसवाले उन्हें रास्ता बताने की बजाय सेल्फी लेने में व्यस्त हैं। कार्तिक के इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
यहां देखें कार्तिक का ये फनी वीडियो
Captain India : कार्तिक आर्यन बनेंगे कैप्टन, शेयर किया अपनी फिल्म का दमदार फर्स्ट लुक
कार्तिक ने हाल ही में फिल्म “भूल भुलैया 2 ” की शूटिंग पूरी की है। पोस्ट शेयर करते हुए कार्तिक ने बताया था कि भूल भुलैया के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रही। जिसे एक हफ्ते में शूट कर लिया गया।