Vikas Malu Wife:मेरे पति ने 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक की हत्या की!

मेरे पति ने 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक की हत्या की! महिला ने अभिनेता के दोस्त विकास मालू पर लगाया आरोप

Vikas Malu Wife:बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी सान्वी ने अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाया है। सान्वी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Vikas Malu Wife:मेरे पति ने 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक की हत्या की!

दिवंगत अभिनेता डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत मामले में नया खुलासा हुआ है। होली के दिन अभिनेता ने जिस फार्म हाउस में पार्टी की थी उसके मालिक विकास मालू हैं। विकास कुबेर ग्रुप के मालिक हैं और सतीश कौशिक के दोस्त भी। विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने सतीश कौशिक की मौत मामले में अपने पति पर आरोप लगाया है। महिला ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि विकास ने सतीश की हत्या 15 करोड़ रुपए के लिए की है।

सतीश कौशिक की मौत में विकास मालू का हाथ होना बताया

सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर सतीश कौशिक की मौत में विकास मालू का हाथ होना बताया है। महिला ने कमिश्नर के नाम पत्र में लिखा कि एक बार 15 करोड़ रुपए के लेनदेन के लिए विकास और सतीश का झगड़ा हुआ था। विकास को सतीश कौशिक के 15 करोड़ रुपए देने हैं। जब विदेश में सतीश कौशिक ने अपने 15 करोड़ रुपए मांगे तो विकास मालू ने उनके साथ झगड़ा किया। उस समय दोनों के बीच काफी बहस हुई थी। बाद में विकास मालू ने बाद में पैसे देने की बात कही थी।

मिसेज मालू ने सतीश कौशिक की मौत की साजिश का आरोप अपने पति पर लगाया है। उन्होंने शक जताते हुए लिखा कि हो सकता है विकास मालू ने ही सतीश को गलत दवा खिला दी हो ताकि 15 करोड़ वापिस न देने पड़ें। सान्वी मालू ने इस मामले में जांच की भी मांग की है।

विकास पर रेप केस दर्ज

श्रीमती मालू ने अपने पति विकास मालू पर दो महीने पहले रेप केस दर्ज कराया था। कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू सतीश कौशिक के पारिवारिक मित्र हैं। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया था। दोस्त के खातिर सतीश कौशिक मुंबई से दिल्ली होली पार्टी अटेंड करने आए थे। बिजवासन फार्म हाउस में हुई पार्टी में विकास मालू भी शामिल था।

अभिनेता का निधन

बता दें, सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च तड़के हुआ था। डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सतीश कौशिक के निधन की वजह हार्ट अटैक बताया है। Published on: Mar 12, 2023 at 07:52


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *