Sushant Singh Murdered: सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर

सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर, एक्टर ने नहीं की थी सुसाइड, मॉर्चरी सर्वेंट ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Sushant Singh Murdered: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 4 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी भी उनकी मौत की गुथी अनसुलझी हुई है। इसी बीच सुशांत के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले शख्स ने खुलासा किया कि उनका मर्डर हुआ था।

Sushant Singh Murdered: सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 4 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी भी उनकी मौत की गुथी अनसुलझी हुई है। इसी बीच कूपर अस्पताल में सुशांत के शव के पोस्टमॉर्टम के समय वहां मौजूद ऑटाप्सी स्टाफ में शामिल रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ था, उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी।

ANI से कही ये बात

रूपकुमार शाह ने एएनआई (ANI) से कहा, ‘मैं पहले भी दो-तीन चैनलों से भी इस बारे में बात कर चूका हूँ।’ रूपकुमार ने आगे कहा, ‘मैं 14 और 15 जून को ड्यूटी पर था। उस समय एक वीआईपी बॉडी आई थी। तो उसके साथ पुलिस और ज्यादा लोग आए थे।’ रूपकुमार ने आगे बताया कि, ‘सुशांत की बॉडी के पोस्टमॉर्टम का नंबर रात 11-12 बजे आया था। शव  को देखने के बाद हमे पता चला की ये सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी है। हमने देखा तो उनका शव थोड़ा अलग लगा।’

रूपकुमार शाह ने आगे बताया कि, ‘शव देखने के बाद मै अपने सीनियर्स के साथ बात करने गया कि ये थोड़ा अलग केस दिख रहा है, क्योंकि मुझे 28 साल का तजुर्बा है। इसके बाद साहब ने कहा कि इसके बारे में हम बाद में बात करेंगे और उन्होंने मुझे थोड़ा इग्नोर किया।’

गर्दन पर थे दो-तीन निशान

रूपकुमार शाह ने आगे बताया कि, “जब मैंने सुशांत सिंह राजपूत कि बॉडी का ओब्जेर्वेशन किया तो मैंने देखा कि सुसाइड के बाद शव के गले पर जो मार्क रहता है जिसे हैंगिंग मार्क कहते है वह सुसाइड जैसा नहीं लग रहा था। वह कुछ अलग सा था। इसके अलावा पैर में और बॉडी पर भी कंई अलग अलग निशान थे।”  Published on: Dec 26, 2022 at 20:11


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टैगस:

टिप्पणियां

“सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर, एक्टर ने नहीं की थी सुसाइड, मॉर्चरी सर्वेंट ने किया चौंकाने वाला खुलासा ” को एक उत्तर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *