Last updated on 30/07/2023
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 में हमने देखा कि राहुल वैद्य और अली गोनी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। शो के दौरान शायद ही दोनों में कोई नोकझोंक हुई होगी ?
बिग बॉस 14 सीजन में राहुल वैद्य और अली गोनी ने दोस्ती की ऐसी मिसाल कायम की जो शायद ही किसी और सीजन में देखने को मिली होगी। शो के दौरान ही राहुल वैद्य ने अली गोनी और जैस्मिन भसीन के लिए एक गाना तैयार किया था।
सिंगर राहुल वैद्य अब उस गाने को रिलीज़ करने जा रहा है। राहुल ने उस गाने को टाईटल “अली” दिया है। राहुल ने यह गाना शो के दौरान अली और जैस्मीन के लिए गया था। जो दर्शको को काफी पसंद आया था। शो के होस्ट सलमान खान ने भी राहुल के इस गाने की तारीफ की थी।
गाने के रिलीज की जानकारी खुद राहुल वैद्य ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से एक पोस्टर शेयर करते हुए दी। इस पोस्टर के साथ साथ उन्होंने गाने के रिलीज के तारीख भी बताई है।
Aly – Rahul Vaidya teaser!
Song drops on 27.05.21 💫@AlyGoni @jasminbhasin @rakhisawantt ❤️ pic.twitter.com/o76cDlTIuH— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) May 25, 2021
राहुल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ” एक गाना जो मेरे दिल के बहुत करीब है, उनके लिए बनाया है। जो मुझे बहुत प्यारे हैं, ALY 27 मई को रिलीज होने जा रहा है” पोस्टर में यह भी बताया गया है कि इस गाने के लिरिक्स अली गोनी और राखी सांवत ने लिखे हैं।
राहुल वैद्य फ़िलहाल स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी 11’ की शूटिंग के लिए केप टाउन गए हुए हैं और लगातार वहां से तस्वीरें और वीडियो शेयर करके अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं।
3 Comments