Jaya Bachchan Mimicry: जया बच्चन की मिमक्री करती दिखी ये लड़की

जया बच्चन की हूबहू मिमक्री करती दिखी ये लड़की, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

Jaya Bachchan Mimicry: डिजिटल क्रिएटर Analee Cerejo का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन की मिमक्री करते हुए नजर आ रही है।

Jaya Bachchan Mimicry: जया बच्चन की हूबहू मिमक्री करती दिखी ये लड़की, वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों डिजिटल क्रिएटर एनाली सेरेजे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन की हूबहू मिमक्री करते हुए नजर आ रही है। एनाली के एक्सप्रेशन देख सोशल मीडिया यूजर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे है। इस वायरल वीडियो पर लोग काफी मजेदार कमेंट्स भी रहे है।

दरअसल हाल ही में जया बच्चन के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौरी थी। इस वीडियो में जया, पैपराजी पर काफी भड़कते हुए नजर आ रही थी। एक्ट्रेस के इस रवैये के लिए सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था।

वहीं अब एनाली सेरेजे नाम की एक लड़की ने जया बच्चन की मिमक्री करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे वही बाते बोलती हुई नजर आ रही थी जो जया बच्चन ने पैपराजी से कही थी। एनाली ने उनके एक्सप्रेशन को भी बड़े ही अच्छे ढंग से कॉपी किया है।

सोशल मीडिया यूजर को एनाली का ये मिमक्री वीडियो खूब पसंद आ रहा है लोग उनकी मिमक्री स्किल्स की जमकर तारीफ कर रहे है।

यह भी पढ़े:जया बच्चन को पैपराजी पर फिर आया गुस्सा, घर से बाहर आकर अंग्रेजी में कह दी ये बात, देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel