
Jaya Bachchan Mimicry: डिजिटल क्रिएटर Analee Cerejo का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन की मिमक्री करते हुए नजर आ रही है।
Jaya Bachchan Mimicry: जया बच्चन की हूबहू मिमक्री करती दिखी ये लड़की, वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों डिजिटल क्रिएटर एनाली सेरेजे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन की हूबहू मिमक्री करते हुए नजर आ रही है। एनाली के एक्सप्रेशन देख सोशल मीडिया यूजर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे है। इस वायरल वीडियो पर लोग काफी मजेदार कमेंट्स भी रहे है।
दरअसल हाल ही में जया बच्चन के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौरी थी। इस वीडियो में जया, पैपराजी पर काफी भड़कते हुए नजर आ रही थी। एक्ट्रेस के इस रवैये के लिए सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था।
- पहली बार पैपराजी को देख गुस्सा नहीं हुई जया बच्चन, मुस्कुराते हुए दिए पोज, देखिए वायरल वीडियो
- Throwback Video : जब अमिताभ बच्चन को अवार्ड मिलते ही दौड़कर जया बच्चन के पास पहुंची थी रेखा, भरी महफिल में लगाया था गले
- अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को पुरे हुए 51 साल, नातिन नव्या नंदा ने खूबसूरत तस्वीर शेयर कर दी बधाई
- अमिताभ बच्चन ने आखिर क्यों की थी जया बच्चन से शादी ? केबीसी के मंच पर बिग बी ने किया खुलासा
- अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन पर केबीसी में पहुंची जया बच्चन, खोला वो राज जिसे सुनकर बिग बी की आँखों में आ गए आंसू
वहीं अब एनाली सेरेजे नाम की एक लड़की ने जया बच्चन की मिमक्री करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे वही बाते बोलती हुई नजर आ रही थी जो जया बच्चन ने पैपराजी से कही थी। एनाली ने उनके एक्सप्रेशन को भी बड़े ही अच्छे ढंग से कॉपी किया है।
सोशल मीडिया यूजर को एनाली का ये मिमक्री वीडियो खूब पसंद आ रहा है लोग उनकी मिमक्री स्किल्स की जमकर तारीफ कर रहे है।
यह भी पढ़े: जया बच्चन को पैपराजी पर फिर आया गुस्सा, घर से बाहर आकर अंग्रेजी में कह दी ये बात, देखिए वीडियो