Site icon 4PILLAR

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट किया!

Virat Kohli Instagram account

Virat Kohli Instagram account: टीम इंडिया के खिलाडी विराट कोहली ने अचानक अपना इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट कर दिया। कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट @virat.kohli पर 274.6 मिलियन फॉलोअर्स  थे।

Virat Kohli Instagram account

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और इनके भाई विकाश कोहली ने गुरुवार देर रात को अचानक अपने इंस्टाग्राम एकाउंट्स को निष्क्रिय कर दिया है। फैंस ने जब देखा कि @virat.kohli हैंडल सर्च में नहीं दिख रहा है और प्रोफाइल ओपन करने पर “This page isn’t available”, “User not found” या “The link may be broken” जैसा मैसेज आ रहा है।

विराट कोहली और विकास कोहली का इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट

गुरुवार को, एनालिटिक्स फर्म हाइपऑडिटर ने भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली को जनवरी 2026 के लिए दुनिया की दूसरी सबसे प्रभावशाली इंस्टाग्राम हस्ती के रूप में स्थान दिया था। यह रैंकिंग उनके 274.6 मिलियन फॉलोअर्स और लियोनेल मेस्सी से भी अधिक मजबूत एंगेजमेंट पर आधारित थी। 29 जनवरी की देर शाम तक, उनका @virat.kohli अकाउंट निष्क्रिय हो गया। उनके भाई विकास  कोहली की इंस्टाग्राम प्रोफाइल @vikaskohli भी गायब है। फैंस ने ऑनलाइन चिंताएं और मीम्स साझा किए हैं।

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का बयान

इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट होने पर विराट कोहली, उनकी टीम, पत्नी अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि अकाउंट अस्थाई रूप से छिपाए जा सकते हैं।

Virat Kohli Instagram अकाउंट क्यों deactivate हुआ ?

Virat Kohli Instagram डिएक्टिवेट होने से फैंस की बढ़ी चिंताएं

विराट कोहली के लाखों फैंस चिंतित हैं और अनुष्का शर्मा से इंस्टाग्राम पर कमेंट कर पूछ रहे हैं कि “चीकू कहां गया ?” और कमबैक कोहली” जैसे मैसेज डाल रहे हैं। हालांकि किंग कोहली के एक्स जैसे सोशल मीडिया एकाउंट्स एक्टिव हैं।

Exit mobile version