Site icon 4pillar.news

विराट कोहली बने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 50 मैच जीतने वाले एकमात्र क्रिकेटर

विराट कोहली बने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 50 मैच जीतने वाले एकमात्र क्रिकेटर

फोटोः विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 50 मैच जीतने वाले एकमात्र क्रिकेट खिलाडी बन गए हैं। हाल ही में किंग कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी है। वह एकदिवसीय क्रिकेट और टेस्ट मैच की कप्तानी करते रहेंगे।

कप्तान विराट कोहली के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। हाल ही में मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने के बाद कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 मैच जीतने वाले एकमात्र क्रिकेट खिलाडी बन गए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बिच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने एक मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया। इससे पहले कानपूर में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा था।

विराट ने तीनों फॉर्मेट में 50 मैच जीते

किंग कोहली ने कुल 97  टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 50 मैच जीते हैं। उन्होंने 254 एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं,जिनमे 50 मैच में जीत मिली। कोहली ने 95 टी 20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्होंने टी 20 इंटरनेशनल मैचों में भी 50 मैच जीते हैं। इसी के साथ विराट कोहली एक मात्र ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं ,जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों , वनडे मैच ,टेस्ट मैच और टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 50-50 मैच जीतें हैं।

ये भी पढ़ें,कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने

विराट कोहली का बैटिंग करियर

विराट कोहली ने 97 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 50.6 की औसत और 56.4 की स्ट्राइक रेट के साथ 7801 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 59.1 की औसत और 93.2 की स्ट्राइक रेट के साथ 254 मैच खेलते हुए 12169 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 95 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 52.0 एवरेज और 137.9 की स्ट्राइक रेट के साथ 3227 रन बनाए हैं। वही आईपीएल में कुल 207 मैच खेले हैं। उन्होंने अपने आईपीएल के करियर में 6283 रन बनाए हैं।

Exit mobile version