Site icon www.4Pillar.news

विराट ने टी-20 में बतौर कप्तान बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने कोहली

मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। आईपीएल  टूर्नामेंट के पहले मैच में पहले खेलते हुए एमआई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए लेकिन हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। आईपीएल  टूर्नामेंट के पहले मैच में पहले खेलते हुए एमआई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए लेकिन हार का सामना करना पड़ा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत

RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकट के नुकसान पर 160 रन बनाकर सीजन का पहला मैच जीता ।

विराट ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने T20 क्रिकेट मैं बतौर कप्तान 6000 रन पूरे कर लिए हैं। T20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर विराट भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 168 वीं पारी में 6000 रन T20 मैच में बतौर कप्तान पूरे कर लिए हैं।

विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी है। जिन्होंने 5872 रन T20 मैच में बतौर कप्तान बनाए हैं। उनके बाद गौतम गंभीर हैं। गंभीर ने बतौर टी20 कप्तान भारत की तरफ से कुल 4242 रन बनाए हैं। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं । विराट ने आईपीएल में 6000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

हर्षल पटेल ने झटके 5 विकट

विराट कोहली के अलावा T20 आईपीएल के 14 वे सीजन के मैच में आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल में कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। हर्षल की शानदार गेंदबाजी के दम पर आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 159 रनों पर रोक दिया।

हर्षल पटेल इसी के साथ इंडियन प्रीमियर लीग मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।हर्षल पटेल इसी के साथ इंडियन प्रीमियर लीग मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी का फिगर रोहित शर्मा के नाम दर्ज है । उन्होंने साल 2000 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए 2 ओवर में 6 रन देकर चार विकेट लिए थे।

Exit mobile version