ऋषभ पंत को रिकवरी के लिए लंदन भेजेगी BCCI, इस साल आईपीएल में कर सकते हैं वापसी।कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के कारण पंत की टांग में चोट लगी थी।
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल होने बाद करीब एक साल से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं।
बीसीसीआई ने अब ऋषभ पंत को रिकवरी के लिए लंदन भेजने का फैसला किया है। बता दें, पंत एक्सीडेंट के बाद हेल्थ रिकवरी कर रहे हैं।
पंत से पहले मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को भी ईलाज के लंदन भेज चुकी है बीसीसीआई। ये दोनों क्रिकेटर लंदन में सर्जरी कराने के बाद अब फिट हैं।
हाल ही में ऋषभ पंत को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में भी देखा गया। इस दौरान उन्होंने नेट अभ्यास भी किया। पंत पहले से बेहतर नजर आ रहे हैं।
ऋषभ पंत धीरे धीरे चोट से उभर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि पंत जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर लौटेंगे। सभी फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम