4pillar.news

कोरोनावायरस की वैक्सीन भेजने पर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने पीएम मोदी का वीडियो जारी कर जताया आभार

मार्च 19, 2021 | by pillar

West Indies cricketer Chris Gayle released video of PM Modi and expressed his gratitude for sending Coronavirus vaccine

मशहूर क्रिकेटर क्रिस गेल ने कहा, मैं जमेका को कोरोना वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , भारत सरकार और भारत के लोगों का धन्यवाद देता हूं और तहे दिल से उनकी पहल की सराहना करता हूं ।

वेस्टइंडीज के धांसू बल्लेबाज क्रिस गेल ने कैरेबियाई देशों खासकर जमेका में कोरोनावायरस की वैक्सीन पहुंचाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और उनका धन्यवाद किया है । क्रिस गेल ने एक वीडियो संदेश में पीएम मोदी को धन्यवाद कहा।

बल्लेबाज क्रिस गेल से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विव सहित तीन अन्य क्रिकेटरों ने भी भारत सरकार द्वारा कैरेबियाई देशों में कोरोनावायरस दवा भेजने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है और उनका धन्यवाद अदा किया है।

भारत सरकार कोरोनावायरस के खिलाफ मुहिम में अहम भूमिका निभा रही है और दवा मित्रता अभियान के तहत स्वदेशी कोरोनावायरस वैक्सीन पहुंचाने में जुटी हुई है । अब कोरोनावायरस वैक्सीन की खेप वेस्टइंडीज पहुंची है, जिस पर क्रिस गेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारत सरकार अब तक इस अभियान के अंतर्गत भूटान बहरीन मॉरीशस नेपाल बांग्लादेश म्यांमार और श्रीलंका जैसे पड़ोसी मुल्कों को कोरोनावायरस वैक्सीन भेज चुकी है।

विव रिचर्ड्स ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा था,”  मैं एंटिगा और बारबाडोस के देशों की तरफ से भारत सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने हमें COVID 19 वैक्सीन की खेप पहुंचाई है । इससे भविष्य में हमारे रिश्ते और भी मजबूत होंगे।”

वही रिची रिचर्डसन ने कहा था,”  एंटिगा और बारादोस की तरफ से भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताना चाहता हूं कि उन्होंने भारत में बनी कोविड-19 की 40000 डोज हमें भेजी हैं । हम आपके बहुत आभारी हैं । बहुत शुक्रिया।”

RELATED POSTS

View all

view all