Site icon www.4Pillar.news

अगर आप भी करते हैं व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो सुविधा बंद होने से पहले जान लें ये बातें

अगले साल 2020 में आईओएस 8 या उससे पुराने वर्जन वाले किसी भी आईफोन को व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। इसके अलावा 2.3.7 या पुराने वर्जन वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ भी ऐसा ही होगा।

अगले साल 2020 में आईओएस 8 या उससे पुराने वर्जन वाले किसी भी आईफोन को व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। इसके अलावा 2.3.7 या पुराने वर्जन वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ भी ऐसा ही होगा।

अगले साल व्हाट्सएप दुनियाभर के लाखों पुराने स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा। कंपनी ने इन स्मार्टफोन से सपोर्ट वापिस लेने का फैसला किया है। विंडोज फोन के सभी उपभोक्ता 31 दिसंबर 2019 के बाद व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यह जानकारी व्हाट्सएप के स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक ने दी है। साल 2020 में आईओएस 8 या उससे पुराने वर्जन वाले किसी भी आईफोन को व्हाट्सएप का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

ये सारी जानकारियां व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में दी हैं। इसके अलावा ‘फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेस्चन’ (FAQ) पर भी ये सारी जानकारियां उपलब्ध हैं। कंपनी ने कहा,” इन ऑपरेटिंग सिस्टम के उपभोक्ता पहले से ही नया व्हाट्सएप एकाउंट नहीं बना पा रहे हैं और उन्हें मौजूदा एकाउंट को वेरिफाई करने की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। “

आपको बता दें,साल 2014 में फेसबुक ने 19 बिलियन डॉलर में व्हाट्सएप को खरीदा था। इसके पीछे कंपनी का मकसद इस मैसेजिंग प्लेटफार्म को मैसेंजर और इंस्टाग्राम जैसी उसकी अन्य सेवाओं के साथ इंटीग्रेट किया जा सके। व्हाट्सएप ने इसी महीने कॉल वेटिंग फीचर अपडेट किया है। इस फीचर के अनुसार अगर आप व्हाट्सएप पर किसी से बात कर रहे हैं तो ऐसे में कोई दूसरा कॉल करता है ,उसको वेटिंग का संकेत मिलेगा

Exit mobile version