Who is gangster lawrence bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई का नाम आज की तारीख में भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा में है। कनाडा ने तो गैंगस्टर पर रॉ का समर्थक तक होने का आरोप लगाया है।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बाद लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्ख़ियों में आया। गैंगस्टर बिश्नोई ने सिद्धू मुसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। फिलहाल वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
lawrence bishnoi के पिता का नाम
लॉरेंस बिश्नोई के पिता का नाम लविंदर सिंह बिश्नोई है। उनका एक छोटा भाई भी है। लॉरेंस के छोटे भाई का नाम अनमोल सिंह बिश्नोई है।
lawrence bishnoi की पढ़ाई और जन्म
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जन्म पंजाब में हुआ। 12 फरवरी 1993 को फिरोजपुर जिले के धत्तरांवाली गांव में पैदा हुए बिश्नोई के पिता हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे। 1997 में पिता ने पुलिस की नौकरी छोड़कर किसानी करना शुरू कर दिया था। लॉरेंस का असली नाम सतविंदर सिंह है। गैंगस्टर बनने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया।
लॉरेंस ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अबोहर से हासिल की। 12वीं कक्षा तक अबोहर में पढ़ाई करने के बाद उसने पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के DAV कॉलेज में, 2010 में एडमिशन लिया।
कॉलेज में पढ़ाई के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने 2011 में पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट काउंसिल में हिस्सा लिया। वह पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (SOPU) का अध्यक्ष बना।
lawrence bishnoi और गोल्डी बराड़ की दोस्ती
स्टूडेंट लाइफ के दौरान ही बिश्नोई की मुलाकात गोल्डी बराड़ से हुई। दोनों ने छात्र राजनीती में हिस्सा लिया और बाद में अपराध की दुनिया को अपना करियर चुना। बता दें, लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की।
LLB की पढ़ाई के दौरान ही लॉरेंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। चंडीगढ़ पुलिस में उसके खिलाफ हत्या की कोशिश, मारपीट, लूटपाट और अवैध घुसपैठ के आरोपों शिकायत दज्र कराई गई थी।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आया। हालांकि, पंजाबी सिंगर की हत्या के समय और बाद से लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है। लेकिन उसका नेटवर्क बहुत तगड़ा है। जिसको विदेश में बैठा हुआ उसका खासमखास गोल्डी बराड़ संचालित कर रहा है।
सलमान खान के पीछे क्यों पड़ा है बिश्नोई
सलमान खान के खिलाफ राजस्थान में फिल्म की शूटिंग के दौरान काला हिरण का शिकार करने का आरोप है। बिश्नोई समाज पशु प्रेमी माना जाता है। लारेंस बिश्नोई की मांग है कि सलमान खान बिश्नोई मंदिर में जाकर काला हिरण को मारने के लिए माफ़ी मांगे या फिर खुद मरने के लिए तैयार रहे।
सलमान खान को फिर मिली धमकी; बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा
हाल ही में कनाडा सरकार ने भारत सरकार पर आरोप लगाया है कि भारतीय जासूसी एजेंसी रॉ , बिश्नोई की मदद से कनाडा और अन्य देशों में खालिस्तानी समर्थकों की हत्या करवा रही है। भारत सरकार ने कनाडा के इन दावों को बेबुनियाद करार दिया है।