Nupur Kashyap friend Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी खास दोस्त नूपुर कश्यप को जन्मदिन की बधाई दी है।
हरमनप्रीत कौर ने दी नूपुर कश्यप को जन्मदिन की बधाई
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद सुर्ख़ियों में हैं। इस ऐतिहासिक जीत के बाद उन्होंने अपनी सबसे करीबी दोस्त नूपुर कश्यप (Noopur Kashyap) को जन्मदिन की बधाई दी। कौर का बधाई संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही नूपुर कश्यप की पहचान और दोनों की लंबी दोस्ती के बारे लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं।
Nupur Kashyap कौन हैं
नूपुर कश्यप (Nupur Kashyap) हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की बचपन की सबसे करीबी दोस्त हैं। वे पंजाब के पटियाला से जुड़ी हुई हैं और क्रिकेट जगत में एक जाना-माना नाम हैं। नूपुर कश्यप ‘Repeat7’ नामक एक प्रीमियर फिटनेस सेंटर की संस्थापक हैं। जो पटियाला में स्थित है। यह सेंटर एथलीट्स और प्रोफेशनल स्पोर्ट्स प्लेयर्स को ट्रेनिंग देने पर फोकस करता है। दिलचस्प बात यह है कि हरमनप्रीत ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में जर्सी नंबर 7 पहना था (बाद में बदलकर 23 कर लिया), जो Repeat7 से जुड़ाव को दर्शाता है।
टैलेंट मैनेजर नूपुर कश्यप
Nupur Kashyap कई भारतीय महिला क्रिकेटरों की टैलेंट मैनेजर रह चुकी हैं। इनमें हरमनप्रीत कौर के अलावा हरलीन देओल (Harleen Deol), स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) जैसी प्लेयर्स शामिल हैं। वे Cornerstone Sports & Entertainment जैसी प्रतिष्ठित फर्म से जुड़ी रहीं हैं। जहां रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी काम कर चुकी हैं।
नूपुर कश्यप के साथ हरमनप्रीत कौर का खास रिश्ता
नूपुर कश्यप और Harmanpreet Kaur की दोस्ती 16 साल पुरानी है। वे पंजाब की टीम में साथ खेल चुकी हैं और नूपुर हरमनप्रीत की मैनेजर भी रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर पुराने पोस्ट्स (जैसे 2020-2024 के) दिखाते हैं कि Nupur Kashyap अक्सर हरमनप्रीत की फोटोशूट, जन्मदिन सेलिब्रेशन और प्रोफेशनल इवेंट्स में साथ नजर आती हैं। उदाहरण के लिए, 2024 में हरमनप्रीत के एक शूट डे की फोटो क्रेडिट नूपुर को ही मिली थी।
मुश्किल समय में हरमनप्रीत के साथ खड़ी होती हैं Nupur Kashyap
नूपुर कश्यप क्रिकेट के अलावा फिटनेस और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में सक्रिय हैं, लेकिन वे ज्यादा पब्लिक फिगर नहीं हैं। उनकी दोस्ती हरमनप्रीत के करियर की ‘सच्ची मोती’ (real pearls) जैसी बताई जाती है, जो हरमन के मुश्किल वक्त में साथ खड़ी रहती हैं।
Nupur Kashyap को हरमनप्रीत कौर की बधाई
2025 महिला वर्ल्ड कप जीत के ठीक एक दिन पहले (अक्टूबर/नवंबर 2025 के आसपास, सटीक तारीख DNA रिपोर्ट के अनुसार हालिया), हरमनप्रीत ने इंस्टाग्राम पर नूपुर कश्यप को जन्मदिन की बधाई दी। पोस्ट में दोनों वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ पोज कर रही थीं। कैप्शन था: “The best birthday gift you could have ever asked for. 16 years of manifestation and now it is here. Happy Birthday best friend.” (हिंदी में अर्थ: “जो सबसे अच्छा जन्मदिन का गिफ्ट हो सकता था, वो मिल गया। 16 साल की मेहनत और अब ये हकीकत बन गया। जन्मदिन मुबारक हो बेस्ट फ्रेंड। ”
Nupur Kashyap: हरमनप्रीत की इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
हरमनप्रीत कौर यह पोस्ट वर्ल्ड कप 2025 की जीत के उत्साह में आई। जहां हरमनप्रीत ने कपिल देव और एमएस धोनी के बाद तीसरी भारतीय कप्तान बनीं जिन्होंने वर्ल्ड कप जीता। फैंस ने इसे इमोशनल और इंस्पायरिंग बताया है।
Nupur Kashyap कश्यप की पहचान
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स बटोर चुकी है। फैंस ने Nupur Kashyap की पहचान जानने के लिए सर्च किया। जिससे हरमनप्रीत की यह पोस्ट ट्रेंडिंग हो गई। पोस्ट में हरमनप्रीत ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतना अभी भी ‘सुर्खल’ (surreal) लग रहा है और नूपुर कश्यप जैसे दोस्तों के साथ ने ही इसे संभव बनाया है।




