Jhangur Baba का असली नाम जलालुद्दीन है। वह पहले सड़कों पर अंगूठी और नग बेचने का काम करता था। सातवीं कक्षा तक पढ़े हुए इस व्यक्ति ने 100 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति बना ली है।
Jhangur Baba की असली पहचान
झांगुर बाबा या छांगुर बाबा का अलसी नाम जलालुद्दीन है। वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला कस्बे के मधपुर गांव का रहने वाला है। यूपी एटीएस ने उसे अवैध धर्मांतरण नेटवर्क के एक बड़े सरगना के रूप में गिरफ्तार किया है। वह एक संगठित गिरोह चलाता था जो गरीब, असहाय लोगों को पैसे का लालच और धमकी देकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करता था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भी विदेशी फंडिंग को जांच शुरू कर दी है। जिसके तहत उसके ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
झांगुर या छांगुर बाबा का धर्मांतरण नेटवर्क
सड़कों पर अंगूठियां और नग बेचने वाले छांगुर बाबा (Jhangur Baba) ने सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उसने खुद को हाजी पीर के रूप में प्रचारित किया और धर्मांतरण के लिए एक बड़ा नेटवर्क स्थापित किया।
उस पर आरोप है कि वह गरीब और असहाय लड़कियों को पैसे का लालच देकर धर्मांतरण करवाता था। उसका और उसके गैंग का निशाना आर्थिक रूप से कमजोर परिवार होते थे। उसका गिरोह प्रलोभन, धमकी, प्रेमजाल के जरिए लड़कियों को इस्लाम कबूल करवाता था। ये गैंग लड़कियों को इस्लाम कबूल करने के लिए 8 से 15 लाख रुपए देता था। जिसमें ब्राह्मण लड़कियों के लिए 15 लाख और दलित पिछड़े वर्ग की लड़कियों को 10 लाख तक की रकम दी जाती थी।
छांगुर बाबा का नेटवर्क
छांगुर बाबा (Jhangur Baba) का नेटवर्क ज्यादातर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ था। यूपी के आजमगढ़, औरैया, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर प्रमुख जिले हैं। इसके अलावा उसके धर्मांतरण का नेटवर्क पश्चिम बंगाल, बिहार,तमिलनाडु , महाराष्ट्र तक में फैला हुआ था। उसने 1000 मुस्लिम लड़कों को भर्ती किया हुआ था, जो हिंदू नाम अपनाकर लड़कियों को फंसाते थे।
महिलाओं को ब्लैकमेल करना
जलालुद्दीन की एक सहयोगी नीतू उर्फ़ नसरीन हिंदू लड़कियों को फंसाने का काम करती थी। कुछ मामलों में धर्मांतरण न करने वाली लड़कियों का रेप किया जाता था और वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी जाती थी।
मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी फंडिंग
Jhangur Baba के गिरोह ने 40 से अधिक फर्जी संस्थाओं के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाए हुए थे। जिनमें 100 करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ है। ED की जांच में 30 ऐसे बैंक एकाउंट्स की जानकारी मिली है, जिनमें अवैध फंडिंग हुई। 18 खातों में पिछले तीन चार महीनों में 7 करोड़ की विदेशी फंडिंग हुई। यह राशि मनी लॉन्ड्रिंग और हवाले के जरिए आई।
झांगुर बाबा का ISI कनेक्शन
एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि झांगुर बाबा का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ कनेक्शन था। वह नेपाल के रास्ते पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़ा हुआ था।
झांगुर बाबा और उसके नेटवर्क की गिरफ्तारी
यूपी एटीएस ने 5 जुलाई को लखनऊ के विकासनगर से झांगुर बाबा और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया। उसको एक होटल से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल ईडी उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।