Payal Dhare: Payal gaming video बनाने वाली कंटेंट क्रिएटर का असली नाम पायल धारे है। वे यूट्यूब पर गेमिंग वीडियो शेयर करती हैं। पायल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें 4.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। युट्यूबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Payal gaming कौन हैं ?
Payal gaming एक लोकप्रिय भारतीय गेमिंग युट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं। उनका असली नाम Payal Dhare है। वे 18 सितंबर 2000 को छत्तीसगढ़ के भिलाई में पैदा हुई हैं। वर्तमान में उनकी उम्र 25 साल है। वे भारत की टॉप फीमेल गेमर्स में से एक हैं। जो मुख्यत BGT यानि Battlegrounds Mobile India और PUBG Mobile जैसे गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग करती हैं और वीडियो बनाती हैं।
Payal Dhare कौन हैं ?
Payal Dhare S8UL Esports टीम का हिस्सा हैं और 2019 से यूट्यूब पर सक्रिय हैं। उनके यूट्यूब चैनल “Payal Gaming” पर 4.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वे ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। पायल मोबाइल स्ट्रीमर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
पायल गेमिंग का दुबई वाला MMS वीडियो वायरल
17 दिसंबर 2025 को सोशल मीडिया पर एक कथित प्राइवेट इंटीमेट वीडियो वायरल हुआ, जिसे “दुबई MMS” कहा जा रहा है। कई यूजर्स ने दावा किया कि यह पायल गेमिंग का है, और यह दुबई ट्रिप से जुड़ा है। वीडियो तेजी से X (ट्विटर) और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फैला, जिससे पायल ट्रेंडिंग में आ गईं।
क्या फेक है पायल का वायरल एमएमएस ?
हालांकि, कई रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो फेक या AI डीपफेक है। फैंस ने इसे होक्स बताया और पायल का बचाव किया। इस वीडियो को कुछ फैक्ट-चेक रिपोर्ट्स में इसे पूरी तरह झूठा करार दिया गया है। पायल ने खुद इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन गेमिंग कम्युनिटी और मीडिया में इसे डीपफेक स्कैम माना जा रहा है। से वीडियो अक्सर फेमस लोगों को टारगेट करने के लिए बनाए जाते हैं।
Payal Dhare की मंथली इनकम कितनी है ?
Payal Dhare की इनकम मुख्य रूप से यूट्यूब, स्पॉन्सरशिप्स, ब्रांड डील्स, लाइव स्ट्रीमिंग (सुपरचैट/डोनेशन) और एस्पोर्ट्स से आती है। उनकी अनुमानित मासिक आय 25 लाख के करीब बताई गई है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में इससे भी अधिक जिक्र है। पायल धारे की टोटल नेट वर्थ 5 करोड़ के करीब है। हालांकि, उनके कुछ फैन ने इसे बढ़ाचढ़ाकर बताया है। ये आंकड़े अलग-अलग वेबसाइट जैसे Social Blade और HypeAuditor के अनुमान पर आधारित हैं।
Payal Dhare ने साधी चुप्पी
पायल गेमिंग इंडियन गेमिंग कम्युनिटी की सफल फीमेल क्रिएटर हैं। उनका वायरल MMS ज्यादा फेक लग रहा है। हालांकि, पायल अपने वायरल वीडियो को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। उनकी चुप्पी से वीडियो की संदिग्धता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
- ये भी पढ़ें : सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू शादी के बंधन में बंधे, Wedding Photos
- Tere Ishk Mein फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 50 करोड़ पार
- सेलिना जेटली ने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया
- सेलिना जेटली का भाई मेजर विक्रांत UAE की जेल में बंद, एक्ट्रेस ने की भावुक अपील

