Chandan Mishra Murder Case: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की दिनदिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कौन था Chandan Mishra ?
चंदन मिश्रा बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला था और पिछले एक दशक से जरायम की दुनिया में शामिल था। उस पर हत्या,लूट और रंगदारी के मामले चल रहे थे। वह जेल की सजा काट रहा था और अपने इलाज के लिए पेरोल पर बाहर था। उसका इलाज पटना के पारस अस्पताल मेन्स चल रहा था, जहां उसे ICU में गोलियां मारी गई।
चंदन मिश्रा का आपराधिक इतिहास
चंदन मिश्रा का पहली बार नाम 2011 में उस समय सुर्ख़ियों में आया था, जब उसने बक्सर के इंडस्ट्रियल थाना इलाके में दो हत्याएं की थी। उसने पहली हत्या, 20 अप्रैल 2011 को भरत राय की और दुसरी 26 जुलाई 2011 को शिवजी खरवार की थी। चंदन मिश्रा और उसके सहयोगी शेरू सिंह ने 21 अगस्त को चुना व्यापारी राजेंद्र केसरी की हत्या की थी। हत्या रंगदारी के मामले में की गई थी। इसी मामले में चंदन आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था।
Chandan Mishra जेल क्लर्क हैदर अली की हत्या के मामले में भी नामजद था। 2009 से लेकर 2012 तक चंदन मिश्रा (Chandan Mishra) ने अपने पार्टनर शेरू के साथ मिलकर लगभग डेढ़ दर्जन अपराधों को अंजाम दिया। Chandan Mishra का नाम 2015 में इस्लाम मियां की हत्या के मामले भी सामने आया था। पुलिस के अनुसार, उसने जेल में रहते हुए अपने गैंग से मियां की हत्या करवाई थी।
चंदन मिश्रा को जेल और पेरोल
Chandan Mishra पटना की बेउर जेल में सजा काट रहा था। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उसे भागलपुर जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था। लिवर की समस्या के चलते वह 21 दिन की पेरोल पर था। वह पारस अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था,जहां उसे गोलियां मारी गई।
चंदन मिश्रा की हत्या का विवरण
आज सुबह पांच हथियारबंद हमलावर पारस अस्पताल के ICU कमरा नंबर 209 में घुसे और गोलियां चलाकर वहां से भाग खड़े हुए। अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, हमलावरों ने इस हत्याकांड को मात्र 26 सेकंड में आजम दिया। फुटेज में 4 अपराधी सिर पर टोपी पहने हुए थे और एक बिना कैप के था।
चंदन मिश्रा को किसने और क्यों मारा ?
बिहार पुलिस इस हत्याकांड को गंगवार का हिस्सा मान रही है। चंदन और शेरू की जोड़ी पहले बक्सर जिले में कुख्यात थी। बाद में दोनों अलग हो गए और एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए। पुलिस का मानना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। पुलिस के अनुसार चंदन मिश्रा कई हत्या और रंगदारी के मामलों में शामिल था, जिसके चलते उसके किसी दुश्मन ने मिश्रा की हत्या की।
ये भी पढ़ें; सोनम ने क्यों और कैसे करवाई राजा रघुवंशी की हत्या? जानें डिटेल
हालांकि, चंदन की हत्या के मामले में ये सभी अटकलें हो सकती हैं। मामले की सच्चाई पुलिस की गहन जांच के बाद ही सामने आ सकती है।