4pillar.news

Shahrukh Khan: क्या पठान और जवान की तरह Dunki में भी होंगे एक्शन सीन, शाहरुख खान ने दिया ये जवाब 

Shahrukh Khan: दरअसल शाहरुख खान ने हाल ही में एक्स पर #AskSRK सेशन था। इस दौरान शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) के बारे में कंई खुलासे किए।

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ‘जवान’ की सक्सेस एन्जॉय कर रहे है। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख का एक्शन अवतार फैंस को खूब पसंद आ रह रहा है। वहीं जवान के बाद फैंस किंग खान की अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर काफी उत्साहित है। दरअसल फैंस जानना चाह रहे पठान और जवान की तरह क्या डंकी (Dunki) में भी धमाकेदार एक्शन सीन होंगे या नहीं। वहीं आज बुधवार को शाहरुख खान ने एक्स (ट्विटर)  पर #AskSRK सेशन रखा और फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान अभिनेता ने अपनी अपकमिंग मूवी डंकी के बारे में भी कंई खुलासे किए।

Shahrukh Khan ने Dunki के बारे में किया ये खुलासा

दरअसल #AskSRK सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी के बारे में सवाल पूछा। फैन ने लिखा, ‘क्या हमे जवान और पठान की तरह डंकी में भी एक्शन सीन देखने को मिलेंगे ? इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘डंकी पूरी तरह से फनी और इमोशनल है। ये राजू सर का वर्ल्ड है मेरे भाई। थोड़ा सा एक्शन मैंने डाल दिया है, पता नहीं सर रखें या न रखें… वो एडिटर भी है ना।’

Shahrukh Khan: क्या 'पठान' और 'जवान' की तरह Dunki में भी होंगे एक्शन सीन, शाहरुख खान ने दिया ये जवाब

एक अन्य फैन ने पूछा, ‘डंकी कैसी बनी है सर जी।’ इस सवाल का जवाब देते हुए SRK ने लिखा, ‘डंकी पूरी हो गई है और बहुत खूबसूरत है।’

डंकी की रिलीज डेट के बारे में शाहरुख ने दिया ये जवाब

एक अन्य फैन ने शाहरुख खान से डंकी की रिलीज डेट के बारे में सवाल किया। फैन ने लिखा, ‘डंकी की रिलीज डेट फिक्स है ना।’ इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘डंकी फिक्स ही है। और क्या करूँ माथे पर गुदवा लूँ।’

इसके अलावा शाहरुख ने डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की भी तारीफ की है। इसके अलावा भी किंग खान ने #AskSRK  सेशन के दौरान अपने कंई फैंस के सवालों के जवाब दिए।

Exit mobile version