Wing Commander Kuldeep Vaghela: मध्य प्रदेश के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का कुलपति बनवाने के लिए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर कुलदीप वाघेला ने राज्यपाल लाल जी टंडन को फोन किया।
दिल्ली एयरफोर्स हेडक्वार्टर में तैनात है Wing Commander Kuldeep Vaghela
मध्य प्रदेश के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का कुलपति बनवाने के लिए एक विंग कमांडर ने कानून को ताक पर रखकर देश के गृह मंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल को सिफारिश के लिए फोन कर दिया।
डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला को VC बनवाना चाहते थे विंग कमांडर कुलदीप वाघेला
Wing Commander Kuldeep Vaghela अपने दोस्त चंद्रेश कुमार शुक्ला को इस यूनिवर्सिटी का कुलपति बनवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अमित शाह बनकर राज्य के राज्यपाल लाल जी टंडन को फोन लगाया। संदेह होने पर राज्यपाल की शिकायत पर एसटीएफ ने दोनों पर करवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का कुलपति
विंग कमांडर कुलदीप वाघेला ( Wing Commander Kuldeep Vaghela ) जो इंडियन एयरफोर्स के दिल्ली हेडक्वार्टर्स में तैनात हैं,ने अमित शाह बनकर राज्यपाल लाल जी टंडन से डॉक्टर चंद्रेश कुमार शुक्ला को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का कुलपति बनवाने की सिफारिश की। फोन पर हुई इस बातचीत पर शक होने पर राजभवन ने मामले की शिकायत एसटीएफ को की।
दिल्ली में अमित शाह के निवास पर इस तरह की कॉल के बारे में सत्यापन करवाया गया। जिसमें पाया गया कि इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है। पुलिस के एडीजी अशोक अवश्थी ने बताया कि मध्य प्रदेश के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (University of Medical Sciences )में कुलपति का चयन होना था।
कुलपति चयन के लिए सर्च कमेटी
जिसके लिए कई लोगों ने अपने बायोडाटा दिए थे। कुलपति चयन के लिए सर्च कमेटी ने इंटरव्यू लिए थे। इसी पद के लिए किंग कमांडर कुलदीप वाघेला ने अपने दोस्त के लिए अमित शाह बनकर कॉल की थी। जांच में तथ्य पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।