4pillar.news

टी20 विश्व कप जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की पत्नियों ने किया सपोर्ट, क्या अलग हो गए हार्दिक पांड्या और नताशा

जुलाई 1, 2024 | by

Wives of Rohit Sharma, Virat Kohli and Jasprit Bumrah supported after T20 World Cup victory, did Hardik Pandya and Natasa Stankovic separate

T20 World Cup 2024: भारत के लिए टी20 विश्व कप जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाडियों की पत्नियों ने जश्न मनाया। हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। ऐसे में दोनों के अलग होने की खबरों को और हवा मिलने लगी है।

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ब्यान नहीं दिया है। अब टी20 वर्ल्ड में टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक की चुप्पी ने एक बार फिर तलाक की खबरों को हवा दे दी है।

हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की अटकलों को मिली हवा

दरअसल, नताशा स्टेनकोविक ने अभी तक टी20 विश्व कप में भारत की जीत और पति हार्दिक पांड्या की टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिसके चलते लोग हार्दिक और नताशा के अलग होने की अटकलों को हवा दे रहे हैं। इससे पहले दोनों के बीच तलाक की खबरों को उस समय हवा मिली थी,जब नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी और हार्दिक पांड्या की तस्वीरों को हटा दिया था। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को रिस्टोर कर लिया था।

बता दें, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। जिसका नाम अगस्तय  पांड्या है।

रोहित शर्मा के लिए पत्नी रितिका सजदेह ने लिखा भावनात्मक संदेश

वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने विश्व विजेता कप्तान के लिए एक विशेष संदेश लिखा है। रितिका ने रोहित को भारत के लिए एक आदर्श अभियान का सूत्रधार बताया है। अपने स्पेशल नोट में रितिका ने कहा कि रोहित शर्मा को विश्व कप जीतने का सपना पूरा करते हुए देखना भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा है।

रितिका सजदेह ने लिखा,” रोहित,मुझे पता है कि इसका आपके लिए क्या महत्व है। यह प्रारूप, यह कप, ये लोग, यह जर्नी और जो अपने हमेशा सपना देखा है उसे पाने की यह पूरी प्रक्रिया। मुझे पता है कि ये पिछले कुछ महीने आपके लिए कितने कठिन रहे। मैं जानती हूं कि इसका आपके दिल,दिमाग और शरीर पर कितना असर पड़ा है। लेकिन आपको अपना सपना पूरा करते देखना अविश्वनीय रूप से भावनात्मक और प्रेरणादायक था। ”

किंग कोहली पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने बरसाया प्यार

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने बारबाडोस में भारत की फाइनल में जीत के बाद पति के लिए रोमांटिक लाइन लिखी। अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की फोटो शेयर करते हुए लिखा,” मैं इस आदमी से प्यार करती हूं। आपको अपने घर बुलाने के लिए आभारी हूं। अब इस जश्न को मनाने के लिए मेरे लिए एक गिलास चमकता हुआ पानी लेकर आएं। ”

संजना गणेशन ने पति जसप्रीत बुमराह पर लुटाया प्यार

विश्व विजेता टीम इंडिया के तेज  गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पति लिए हार्दिक पोस्ट किया। संजना ने लिखा ,” जब मैंने जो कुछ भी महसूस किया, जो कुछ हुआ और कल मेरे दिमाग में जो कुछ भी आया उसका वर्णन करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। यह सब अभी भी एक सपने जैसा लगता है। लेकिन टीम ने जो किया उसे देखना बहुत सारे  दौरों का हकदार है। ”

संजना गणेशन ने लिखा,” आप प्रतिभा के प्रतीक हैं। आप सूरज चांद और आकाश में सितारों के हकदार हैं। आपने जो कुछ भी झेला,जो भी काम आपन किया, हर दिन बेहतर होने के लिए आप जो लड़ाई लड़ते हैं, वह प्रेरणादायक है। अंगद और मैं कितने भाग्यशाली हैं की हम आपको अपना कहते हैं। बधाई हो यह तो बस एक शुरुआत है। “

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version