Site icon 4pillar.news

MP : रतलाम में महिला ने दो सिर तीन पैर वाले बच्चे को जन्म दिया

MP : रतलाम में महिला ने दो सिर तीन पैर वाले बच्चे को जन्म दिया

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक महिला ने दो सिर तीन हाथ दो पैर वाले बच्चे को जन्म दिया है। नवजात को इंदौर के एक अस्पताल में रैफर किया गया है।

एमपी के रतलाम में एक महिला ने तीन हाथ और दो सिर और दो पैरो वाले बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे की अच्छी देखभाल के लिए उसे इंदौर के एक अस्पताल में रैफर किया गया है। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने के लिए चिकित्सा देना शुरू कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार इस प्रकार के बच्चे एक जटिल बीमारी से ग्रसित होते हैं। ऐसे बच्चों के बचने की संभावना बहुत कम होती है।

ये भी पढ़ें,Viarl Video: बच्चे ने पढ़ाई न करने के लिए बनाया ऐसा बहाना, सुनकर चकरा गया इंजीनियरस का सिर, बोले- नहीं बेटा ऐसा नहीं होता है 

ये भी पढ़ें,9 साल का बच्चा रयान काजी बना वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूटयूबर

बाल चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर ब्रजेश लोहाटी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बच्चे के बारे में बताते हुए कहा ,” पैदा हुए बच्चे के दो सिर , दो पैर और तीन हाथ हैं। बच्चा अभी अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर नहीं है। यह एक तरह की जटिल बीमारी है। ऐसी स्थिति में बच्चे ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाते हैं। नवजात का वजन किलो और सौ ग्राम है। “

Exit mobile version