Yami Gautam ने बॉलीवुड में पेड फिल्म प्रमोशन ट्रेंड पर जमकर निकली भड़ास, कहा- ‘ऑडियंस को डिसाइड करने दे कि…’ 

बॉलीवुड एक्ट्रेस Yami Gautam ने एक पोस्ट शेयर करते हुए पेड प्रमोशन जैसी चीजों पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि…

फिल्म इंडस्ट्री में लंबे से Paid Promotion यानि पैसे देकर अपने फिल्म का प्रमोशन करवाना व अच्छे रीव्यू लिखवाना जैसे मुद्दों पर बहस चली आ है। वहीं अब एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने इसपर खुलकर बात की है और साथ ही ऐसे घटिया ट्रेंड पर जमकर नाराजगी जताई है। यामी का मानना है कि ये मॉन्स्टर ट्रेंड एकदम इंडस्ट्री को बर्बाद कर देगा।

पैसे देकर फिल्मों का प्रमोशन करवाने पर भड़की   Yami Gautam

दरअसल हाल ही में यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैं काफी दिनों से कुछ कहना चाह रही थी और मुझे लगता है कि आज मुझे ये कहना ही होगा। एक फिल्म की मार्केटिंग के लिए और गुड ‘हाइप’ बनाने के लिए पैसा देना, वरना वे लगातार नेगेटिव बातें लिखते रहेंगे (फिल्म की रिलीज होने से पहले) जब तक आप उन्हें पैसे नहीं दे देते।”

“यह एक तरह की जबरन वसूली के अलावा और कुछ भी नहीं है। सिर्फ इसलिए कि यह व्यवस्था हर किसी के लिए सुलभ है- चाहे किसी फिल्म को हाइप करना हो या किसी अन्य एक्टर/ फिल्म के खिलाफ नेगेटिविटी फैलाना हो। यह एक ऐसी महामारी है, जो हमारी इंडस्ट्री के भविष्य को बड़े पैमाने पर प्रभावित करने वाली है।”

साउथ में कोई ऐसा करने की हिम्मत नहीं करता- यामी

Yami Gautam ने आगे लिखा, “दुर्भाग्य से अगर किसी को लगता है कि यह नुकसान रहित है तो चलो इसे करते है क्योंकि यह न्यू नार्मल है। इस ट्रेंड का मॉन्स्टर अंतत सभी को डसने वाला है। अगर पिछले 5 सालों में कौन और क्या सफलता है, इसकी आड़ में लाखों चीजों के बारे में सच्चाई उजागर हो जाती है। दुर्भाग्य से यह कंई लोगों के लिए अच्छी तस्वीर नहीं होगी। साउथ में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत नहीं कर सकता, क्योंकि इंडस्टी कंई मोर्चों पर एकजुट है।”

इस ट्रेंड को यहीं रोक दे- Yami Gautam

“मैं सम्मानित निर्माताओं, निर्देशकों और अभिनेताओं से आग्रह करती हूँ कि वे इस संस्कृति के दीमक को यहीं रोकें और प्रोत्साहित न करें। मैं एक बेहद ईमानदार व्यक्ति की पत्नी के रूप में कह रही हूँ कि जिसने अपनी टीम के साथ मिलकर अपनी अथक मेहनत, विजन और धैर्य के साथ इस फिल्म को अपना सब कुछ दिया है, ताकि कुछ ऐसा बनाया जा सके जिसपर भारत को गर्व होगा।”

“मैं बिरादरी के एक बेहद चिंतित सदस्य के रूप में यह कह रही हूँ, जो उद्योग के कंई अन्य पेशेवरों की तरह भारतीय सिनेमा को अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ फलते-फूलते देखना चाहते है। आइये फिल्म मेकिंग की इस खुशी को समाप्त न करें और दर्शकों को यह तय करने दे कि वे क्या महसूस करते है। हमें अपनी इंडस्ट्री के माहौल की रक्षा करने की जरुरत है।”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top