Site icon 4pillar.news

Yami Gautam : बेटे वेदावेद के जन्म के बाद पहली बार शूटिंग करने निकली यामी गौतम, तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक 

yami-gautam-started-shooting-after-the-birth-of-her-son

Yami Gautam कुछ महीनों पहले ही एक बेटे वेदावेद की माँ बनी है। वहीं अब  बेटे के जन्म के बाद एक्ट्रेस अपने काम पर लौट गई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इसी साल मई में एक बेटे की माँ बनी है। यामी ने अपने बेटे का नाम वेदावेद रखा है। वहीँ अब बेटे के जन्म के बाद यामी वापिस अपने काम पर लौट चुकी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने  अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

काम पर वापिस लौटी Yami Gautam

दरअसल हाल ही में यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस हाथ में पंजीरी का लड्डू लिए नजर आ रही है। वहीं इस दौरान उनके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल देखी जा सकती है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी इस स्माइल के पीछे की वजह क्या है।

यामी ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखाा, “सोमवार की सुबह की खुशी। माँ बनने के बाद पहला शूट। सुरीली के बनाए हुए पंजीरी के लड्डू।”

फैंस का रिएक्शन

वहीं यामी का ये पोस्ट देख फैंस खूब रिएक्ट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अगली मूवी कब आ रही है।’ एक ने लिखा, ‘आप काफी खूबसूरत लग रही है।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट उनकी तारीफ की है।

यह भी देखें : यामी गौतम और आदित्य धर की शादी को पुरे हुए 3 साल, कपल ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर यूं लुटाया एक-दूजे पर प्यार 

Exit mobile version