4pillar.news

पीएम मोदी के डर से चीनी सेना की तरह COVID भी वापिस चीन भाग गया:पूर्व विदेश मंत्री सिन्हा

जुलाई 25, 2020 | by

Fearing PM Modi, COVID fled back to China like Chinese army: Former Foreign Minister Sinha

लद्दाख बॉर्डर पर चीनी सेना की तैनाती और भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कोवीड के आंकड़ों के बारे में हर कोई गलत है।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक ट्वीट के जरिए तंज कसा है। श्री सिन्हा ने लद्दाख बॉर्डर पर चीनी सेना की तैनाती और देश में कोरोना वायरस महामारी के भयंकर फैलाव को लेकर एक ट्वीट किया है।

पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा ,” हर कोई कोविद के आंकड़ों के बारे में पूरी तरह से गलत है। 24 मार्च के बाद कोई फैलाव नहीं हुआ। जब हमारे प्यारे पीएम ने हमें आश्वासन दिया कि हम 21 दिनों में कोविद को मात देंगे। चीनी सेनाओं की तरह, कोविद भी इतना भयभीत हो गया कि वह वापस चीन की ओर भाग गया।” यशवंत सिन्हा का ये ट्वीट बहुत वायरल हो रहा हैं। उनके इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

आपको बता दें ,भारत के लद्दाख इलाके में चीनी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। कई बार दोनों देशों की कमांडर स्तर की बात हो चुकी है। लेकिन चीन की पीएलए LAC के नजदीक जमी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन के करीब 40 हजार सैनिक लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल के पास जमे हुए हैं।

पिछले दिनों लद्दाख के गलवान घाटी इलाके में चीनी सेना के साथ झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद पीएम मोदी का एक ब्यान अंतराष्ट्रीय मीडिया की सुर्ख़ियों में छा गया था। ( न कोई हमारी सीमा में घुसा )

RELATED POSTS

View all

view all