Press "Enter" to skip to content

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर 50 लाख रुपए नकदी के साथ नवयुवक गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने एक 19 वर्षीय नवयुवक को गैरकानूनी तरीके से 50 लाख रुपए नकद ले जाते हुए पकड़ा है। अधिकारियों के अनुसार नवयुवक गुजरात के एक ट्रांसपोटर की तरफ से यह रुपए यह रुपए लेकर जा रहा था।

दिल्ली में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने 19 साल के नवयुवक को 50 लाख रुपए नकद ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। सीआईएसएफ के अधिकारियों के अनुसार नवयुवक का नाम ठाकुर दिलीप है और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन चढ़ा था जिसे बाराखम्बा मेट्रो स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया।

सीआईएसएफ ने 2000 ,500 ,200 और 100 रुपए के नोट वाले कुल 50 लाख रुपए बैग से बरामद किए हैं। इतनी बड़ी रकम की उचित जानकारी नहीं दे पाने पर युवक के नियोक्ता को तलब किया गया है। सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया युवक के प्रबंधक अल्पेश केबी पटेल स्टेशन पहुंचे और उन्होंने बताया कि वह परिवहन आयोग के व्यवसाय से जुड़े हैं और अहमदाबाद के अपने नियोक्ता ध्रुव भाई पोल के निर्देश पर नकदी का लेनदेन करते हैं। यह नकदी भी व्यापारिक काम के लिए भेजी जा रही थी।

सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया कि उचित कारणों का पता नहीं चलने और नकदी से जुड़े दस्तावेज नहीं होने पर इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

More from CrimeMore posts in Crime »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    4PILLAR NEWS HINDI
    Whatsapp Channel
    Telegram channel