दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर 50 लाख रुपए नकदी के साथ नवयुवक गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने एक 19 वर्षीय नवयुवक को गैरकानूनी तरीके से 50 लाख रुपए नकद ले जाते हुए पकड़ा है। अधिकारियों के अनुसार नवयुवक गुजरात के एक ट्रांसपोटर की तरफ से यह रुपए यह रुपए लेकर जा रहा था।

दिल्ली में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने 19 साल के नवयुवक को 50 लाख रुपए नकद ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। सीआईएसएफ के अधिकारियों के अनुसार नवयुवक का नाम ठाकुर दिलीप है और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन चढ़ा था जिसे बाराखम्बा मेट्रो स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया। सीआईएसएफ ने 2000 ,500 ,200 और 100 रुपए के नोट वाले कुल 50 लाख रुपए बैग से बरामद किए हैं। इतनी बड़ी रकम की उचित जानकारी नहीं दे पाने पर युवक के नियोक्ता को तलब किया गया है। सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया युवक के प्रबंधक अल्पेश केबी पटेल स्टेशन पहुंचे और उन्होंने बताया कि वह परिवहन आयोग के व्यवसाय से जुड़े हैं और अहमदाबाद के अपने नियोक्ता ध्रुव भाई पोल के निर्देश पर नकदी का लेनदेन करते हैं। यह नकदी भी व्यापारिक काम के लिए भेजी जा रही थी।

सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया कि उचित कारणों का पता नहीं चलने और नकदी से जुड़े दस्तावेज नहीं होने पर इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

4pillar

4pillar.news भारत का प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है। स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं हम।

4pillar has 9125 posts and counting. See all posts by 4pillar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Translate »
11 साल के हुए शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम, देखिए क्यूट तस्वीरें Sapna Choudhary ने देसी अंदाज में ढाया कहर जया किशोरी के ये मोटिवेशनल कोट्स आपका जीवन कर देंगे सफल ब्यूटी क्वीन Landy Parraga की मौत का कारण बनी इंस्टाग्राम लोकेशन कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक
11 साल के हुए शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम, देखिए क्यूट तस्वीरें Sapna Choudhary ने देसी अंदाज में ढाया कहर जया किशोरी के ये मोटिवेशनल कोट्स आपका जीवन कर देंगे सफल ब्यूटी क्वीन Landy Parraga की मौत का कारण बनी इंस्टाग्राम लोकेशन कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक